फतेहाबाद: गौ सेवा आयोग के चेयरमैन ने किया श्री कृष्ण गौशाला का निरीक्षण
फतेहाबाद, 21 अप्रैल (हि.स.)। गौ सेवा आयोग के चेयरमैन श्रवण गर्ग व अनुसूचित जाति के चेयरमैन पूर्व विधायक प्रो.रविंद्र बलियाला ने रविवार को रतिया की श्री कृष्ण गौशाला व शिव भोले नंदीशाला रतिया का निरीक्षण किया। श्री कृष्ण गौशाला प्रांगण में पहुंचने पर प्रधान कृष्ण जिन्दल व श्री कृष्ण गौशाला कमेटी द्वारा उनका स्वागत किया गया।
गौ सेवा आयोग के चेयरमैन श्रवण गर्ग ने श्रीकृष्ण गौशाला कमेटी को सरकार द्वारा चल रही गौशाला के प्रति नई स्कीमों के बारे में विस्तार से बताया व उन्हें इस बारे में आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कमेटी को आश्वासन देते हुए कहा कि कमेटी को गौ माता की सेवा के लिए किसी भी प्रकार की अगर मदद की आवश्यकता है तो वह आयोग से सीधा संपर्क कर सकते हैं। इसके लिए वह हर पल हाजिर रहेंगे और हर संभव मदद करने का प्रयास करेंगे। उन्होंने श्री कृष्ण गौशाला कमेटी की प्रशंशा करते हुए कहा कि कमेटी द्वारा बहुत ही अच्छे व सुचारू ढंग से गौ माता की सेवा की जा रही है, जिसके लिए पूरी कमेटी बधाई की पात्र हैं।
उनके साथ आए हुए अनुसूचित जाति के चेयरमैन एवं रतिया के पूर्व विधायक प्रोफेसर रविंद्र बलियाला ने कहा कि गौ सेवा सबसे उत्तम सेवा है। गौ वंश के रखरखाव के लिए कमेटी को कभी भी किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं आने दी जाएगी, वह हर समय कमेटी के लिए उपलब्ध रहेंगे। इस अवसर पर उनके साथ भाजपा मंडल अध्यक्ष सुखविंदर गोयल, गुरचरण सिंह खोखर, अंकित सिंगला, कपिल सिंगला, मुख्तयार सिंह बाजीगर, प्रवीण चंदेल, शिशन पाल मंगला, राकेश गर्ग, ज्योति सरूप, हरिकेश मंगला, राजू करण्डी, सुभाष बांसल, सुखविंदर शर्मा, पवन गोयल, बाबा चन्दगी राम ,नीटू गोयल व श्री कृष्ण गौशाला कमेटी के सभी सदस्य मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।