फतेहाबाद: सडक़ में गड्ढे पडऩे की शिकायत पर तुरंत निरीक्षण करने पहुंचे चेयरमैन बलियाला
गड्ढों की वीडियो बनाकर के चीफ इंजीनियर को भेजी, विजिलेंस से जांच करवाने को कहा
फतेहाबाद, 2 जनवरी (हि.स.)। जिले के रतिया उपमंडल के गांव कमाना से लेकर भुंडडवास गांव तक लाखों रुपए की लागत से कुछ समय पहले बनाई गई लोक निर्माण विभाग की सडक़ में जगह-जगह गड्ढे पड़ जाने और खस्ता हालत हो जाने की शिकायत मिलने पर भाजपा के पूर्व प्रदेश सचिव व एससी आयोग हरियाणा के चेयरमैन प्रोफेसर रविंद्र बलियाला मौके का निरीक्षण करने पहुंच गए।
उन्होंने सडक़ की खस्ता हालत की वीडियो बनाकर विभाग के चीफ इंजीनियर के पास भेज दी और सडक़ निर्माण कार्य की विजिलेंस से जांच करवा कर सडक़ की उचित रिपेयर करवाने के निर्देश दिए। बता दें कि लोक निर्माण विभाग द्वारा कुछ समय पहले गांव कमाना से लेकर गांव भुंडडवास तक करीबन 3 किलोमीटर की सडक़ लाखों रुपए की लागत से बनाई गई थी। बताया गया है कि जब सडक़ बनाई गई थी तो उस समय ही ग्रामीणों ने ठेकेदार पर घटिया निर्माण सामग्री लगाने के आरोप लगाकर एक बार निर्माण कार्य रुकवा भी दिया था लेकिन बाद में ठेकेदार द्वारा रातों-रात सडक़ बना दी गई थी।
कुछ समय पहले यह सडक़ जगह-जगह से टूट गई और सडक़ पर काफी जगह बड़े-बड़े गड्ढे भी बन गए थे, जिस कारण दुर्घटना हो रही था। ग्रामीणों द्वारा इसकी शिकायत भाजपा के पूर्व प्रदेश सचिव व एससी आयोग हरियाणा के चेयरमैन प्रोफेसर रविंद्र बलियाला से की गई। शिकायत मिलने पर चेयरमैन रविंद्र बलियाला तुरंत सडक़ का निरीक्षण करने पहुंचे और उन्होंने जगह-जगह पड़े हुए गड्ढों को देखकर हैरानी भी जताई और टूटी हुई सडक़ की वीडियो बनाकर लोक निर्माण विभाग के चीफ इंजीनियर के पास भेज दी।
रविंद्र बलियाला ने बताया कि उनके पास गांव कमाना से भुंडडवास तक सडक़ में गड्ढे पडऩे और खस्ता हालत की शिकायत आई थी जिसके बाद सडक़ का निरीक्षण किया गया था। सडक़ की हालत काफी खस्ता है जबकि अभी सडक़ कुछ समय पहले ही बनाई गई थी। इसके बारे में चीफ इंजीनियर को सूचित किया गया और विजिलेंस से जांच करवा कर तुरंत रिपेयर करने को कहा गया है।
हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।