यमुनानगर: बिना सड़कों के विकास की कल्पना अधूरी: कंवर पाल
यमुनानगर, 3 फरवरी (हि.स.)। पूरे प्रदेश में मनोहर सरकार ने विकास कार्यों की झड़ी लगा रही है। विकास कार्यों की श्रृंखला में शनिवार दोपहर को जगाधरी विधानसभा में 78 लाख रुपये के विकास कार्यों का उद्घाटन और शिलान्यास किया गया। दोनों कार्यक्रमों में प्रदेश के स्कूल शिक्षा एवं पर्यटन मंत्री कंवर पाल ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की।
सबसे पहले विधानसभा क्षेत्र जगाधरी के वार्ड नम्बर 6 में 36 लाख रूपये की लागत से बनने वाली सडक़ निर्माण व भूमिगत पाइप डालने के विकास कार्य का शिलान्यास मुख्यातिथि के द्वारा किया गया। इसके पश्चात वार्ड नंबर 1 में जगाधरी अम्बाला मुख्य मार्ग से हुंडेवाला गांव तक लगभग 42 लाख रूपये की लागत से नवनिर्मित सडक़ का उदघाटन मंत्री कंवर पाल ने किया।
इस मौके पर लोगों को संबोधित करते हुए स्कूल शिक्षा एवं पर्यटन मंत्री ने कहा सड़कें विकास की धूरी होती है। बिना सडक़ों के विकास की कल्पना भी नहीं की जा सकती है। सरकार ने पुलों के निर्माण, सडक़ों के नव-निर्माण एवं मुरम्मत के कार्यो पर विशेष ध्यान दिया है। उन्होंने कहा की पिछले साढ़े नौ साल से प्रदेश सरकार आमजन की सेवा बिना किसी भेदभाव से कर रही।
उन्होंने कहा कि पूर्व की सरकारों ने विकास कार्यों में पक्षपात को बढ़ावा दिया और इसी पक्षपात के कारण जिला में होने वाले विकास कार्यों की ओर कोई ध्यान नहीं दिया, लेकिन राज्य में भाजपा की सरकार बनते ही सबसे पहले सडक़ों की ओर विशेष रूप से ध्यान दिया गया। अब प्रदेश के सभी जिलों को राष्ट्रीय राजमार्गों से जोड़ा जा रहा है। उन्होंने कहा कि जगाधरी विधानसभा क्षेत्र में सडक़ों के साथ-साथ दूसरे विकास कार्यों को जल्द से जल्द पूर्ण करवाने में लगे हुए हैं ताकि जनता को इनका लाभ मिल सकें। इस मौके पर बड़ी संख्या में वार्ड नंबर 1 और वार्ड नंबर 6 के वासी उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/अवतार/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।