केंद्र ने हरियाणा के लिए जारी किए 1947 करोड़ रुपये
चंडीगढ़, 10 अक्टूबर (हि.स.)। हरियाणा में तीसरी बार सरकार बनते ही केंद्र सरकार ने हरियाणा को विभिन्न मदों के तहत रुके हुए 1947 करोड़ रुपये जारी कर दिए हैं। इससे प्रदेश में कई विभागों के अंतर्गत चल रही विकास परियोजनाएं पूरी की जा सकेंगी। यह जानकारी हरियाणा के कार्यवाहक मुख्यमंत्री नायब सैनी ने गुरुवार काे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दी। इसके लिए उन्हाेंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया है। राजनीतिक हलकों में केंद्र की इस कार्रवाई को हरियाणा के लिए उपहार कहा जा रहा है।
हरियाणा का चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद कार्यवाहक मुख्यमंत्री नायब सैनी ने गत दिवस प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह तथा केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से मुलाकात की थी। माना जा रहा है कि नायब सैनी ने इस मुलाकात के माध्यम से हरियाणा के लिए रुके हुए अनुदान जारी करने का भी आग्रह किया था। इस बीच गुरुवार को केंद्र सरकार ने हरियाणा सरकार को 1947 करोड़ रुपये जारी कर दिए हैं। मुख्यमंत्री नायब सैनी ने खुद इसकी जानकारी साझा की है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर लिखा है कि केंद्र सरकार ने हरियाणा को 1947 करोड़ का कर हस्तांतरण किया है, हम इसके लिए कृतज्ञ हैं। इस राशि से हम हर वर्ग को लाभ पहुंचाने वाली जनकल्याणकारी योजनाओं और प्रदेश के इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने वाली परियोजनाओं को और तेजी से पूरा कर सकेंगे। हरियाणा के नॉन-स्टॉप विकास को गति देने में मदद मिलेगी। मैं इसके लिए प्रधानमंत्री एवं वित्त मंत्री का सभी हरियाणा के मेरे परिवारजनों की ओर से हार्दिक आभार प्रकट करता हूं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।