यमुनानगर: केंद्र व प्रदेश सरकार महिलाओं को बना रही आत्मनिर्भर:प्रीति जौहर
-- भाजपा महिला मोर्चा ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया
-- नारी शक्ति वंदन कार्यक्रम के तहत रन फॉर द नेशन मैराथन आयोजित की गई
यमुनानगर, 6 मार्च (हि.स.)। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में नारी शक्ति वंदन के तहत बुधवार को महिला मोर्चा जिला यमुनानगर द्वारा रन फॉर द नेशन मैराथन आयोजित की गई। महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष प्रीति जौहर ने मैराथन कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। मैराथन में सामाजिक समूह से जुड़ी महिलाओं के साथ ग्रहणियों और समाज की प्रबुद्ध वर्ग की महिलाओं के साथ-साथ आईटीआई की छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
मैराथन का आयोजन में आईटीआई से ससौली रोड़ और ज्वाला मंदिर से होते हुए आईटीआई तक और इसी तरह कैंप यमुनानगर की कैम्प की मेन मार्केट में सभी ने मैराथन में दौड़ लगाई। नारी शक्ति वंदन मैराथन के माध्यम से जिले की आम महिलाओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को केंद्र की महिला सशक्तिकरण की योजनाओं के लिए धन्यवाद किया।
महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष प्रीति जौहर ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी की अनेकों महिला केंद्रित योजनाएं जैसे उज्ज्वला योजना, पीएम आवास योजना, जनधन खाता खुलवाने, हर घर नल से जल, मातृ वंदन योजना, सुकन्या योजना, विश्वकर्मा योजना इन सभी योजनाओं से महिलाओं को बहुत लाभ मिला है। केंद्र सरकार ने ऐसी योजनाएं चलाकर महिला सशक्तिकरण की दिशा में अहम कदम उठाए है और महिलाओं को स्वाबलम्बी बनाया है।
हिन्दुस्थान समाचार/अवतार
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।