सोनीपत: भारत बंद के दौरान केंद्रीय ट्रेड यूनियनों ने निकाला जुलूस

सोनीपत: भारत बंद के दौरान केंद्रीय ट्रेड यूनियनों ने निकाला जुलूस
WhatsApp Channel Join Now
सोनीपत: भारत बंद के दौरान केंद्रीय ट्रेड यूनियनों ने निकाला जुलूस


सोनीपत: भारत बंद के दौरान केंद्रीय ट्रेड यूनियनों ने निकाला जुलूस


सोनीपत, 16 फरवरी (हि.स.)। भारत बंद को लेकर शहर सोनीपत में शुक्रवार को जुलूस निकालकर सरकार की मजदूर-कर्मचारी, किसान व जन विरोधी नीतियों का विरोध में प्रदर्शन किया। केंद्रीय ट्रेड यूनियनों के सोनीपत सदस्य आनंद शर्मा ने कहा कि उनके द्वारा संयुक्त रुप से किया गया बंद पूरी तरह सफल हुआ है।

एआईकेएस के उप प्रधान श्रद्धानंद सोलंकी, एआईयूटीयूसी हरियाणा के राज्य सचिव कामरेड हरिप्रकाश, सीटू के आनंद शर्मा, सर्व कर्मचारी संघ के शीलक राम मलिक, ऑल इंडिया किसान खेत मजदूर संगठन के ईश्वर सिंह दहिया, किसान मजदूर पंचायत के भगत सिंह, एटक के राजीव वर्मा व बलवान सिंह आदि ने संयुक्त जुलूस निकाला।

प्रदर्शनकारियों मांग थी कि न्यूनतम वेतन 28 हजार रुपए प्रति माह होक, चार लेबर कोड रद्द हो, श्रम कानून लागू हो, महंगाई पर रोक लगाे, किसानों को एमएसपी की कानूनी गारंटी दो, सी 2 जमा 50 प्रतिशत फार्मूला लागू हो। किसानों से किए वायदे पूरे हों। कर्मचारियों की पुरानी पेंशन स्कीम लागू हो। खाली पद भरे जाएं। स्कीम वर्कर्स को स्थाई कर्मचारी का दर्जा दें। सरकार पब्लिक प्रॉपर्टी को बेचना व निजीकरण करना बंद करे आदि नारे लगाए गए।

यह जुलूस गोहाना रोड से शुरू होकर छोटू राम चौक, पुरखास अड्डा, दयाल चौक, गीता भवन चौक, देवीलाल चौक होते हुए बस अड्डा के पास पहुंचा। यहां जुलूस सभा में बदल गया। सभी वक्ताओं ने सरकार द्वारा किसानों के ऊपर किये जा रहे अत्याचार व जनता के ऊपर शिकंजा कसने, जनतांत्रिक मूल्यों का हनन करने और पूंजीपतियों की सेवा करने निन्दा की। केंद्रीय ट्रेड यूनियनों व संयुक्त किसान मोर्चा के सांझा आह्वान पर शुक्रवार को औद्योगिक हड़ताल वह ग्रामीण भारत बंद के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए यह कार्यक्रम किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story