हिसार : महिला एवं बाल अपराध रोकथाम में अहम भूमिका निभा रहे सुकून सेंटर

WhatsApp Channel Join Now
हिसार : महिला एवं बाल अपराध रोकथाम में अहम भूमिका निभा रहे सुकून सेंटर


नेशनल हेल्थ स्कीम के तहत प्रदेशभर में स्थापित किए है सेंटर

हिसार, 19 जुलाई (हि.स.)। हरियाणा स्टेट हेल्थ रिसोर्स सेंटर (एचएसएचआरसी) की पहल के तहत हरियाणा सरकार द्वारा प्रदेशभर में जिला स्तर पर स्थापित सुकून सेंटर महिला एवं बाल अपराध रोकथाम में अहम भूमिका निभा रहे हैं। प्रदेशभर में जिला स्तर पर ये सुकून सेंटर नेशनल हेल्थ स्कीम के तहत स्थापित किए गए हैं।

ये सुकून सेंटर जिला नागरिक अस्पताल हिसार, अंबाला, पंचकूला, फरीदाबाद, गुरुग्राम, करनाल, कैथल, रेवाड़ी एवं यमुनानगर आदि में स्थापित किए गए हैं। नशा मुक्त भारत अभियान के मास्टर वालंटियर एवं जिला सुकून काउंसलर राहुल शर्मा ने शुक्रवार को बताया कि प्रदेश में घरेलू हिंसा से प्रताड़ित 8202, यौनिक हिंसा से प्रताड़ित 3971, मानसिक हिंसा से प्रताड़ित 1025 तथा जहर से पीडि़त 112 महिलाओं को सुकून केंद्रों द्वारा मदद पहुंचाई जा चुकी है। उन्होंने बताया कि महिलाओं के साथ होने वाले अपराध जैसे की छेड़छाड़, मारपीट जबरदस्ती, यौन उत्पीड़न, शोषण एवं घरेलू झगड़ों से संबंधित समस्याओं से परेशान महिलाओं की सहायता एवं सुरक्षा के लिए सुकून केंद्र में कार्यरत काउंसलर अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं।

राहुल शर्मा ने बताया कि सुकून केंद्र में विभिन्न प्रकार की सेवाएं प्रदान की जाती हैं, जिनमें अपनी जानकारी देने या अपनी परिस्थिति बताने के लिए सुरक्षित माहौल, अपने अधिकारों के बारे में जानकारियां, जरूरी डॉक्टरी जांच, पुलिस में शिकायत बारे जानकारी, मुक्त कानूनी सलाह एवं सेवा के लिए मदद आदि शामिल हैं। उन्होंने बताया कि महाराजा अग्रसेन जिला नागरिक अस्पताल हिसार के सुकून सेंटर पीड़ितों को विभिन्न प्रकार की सेवाएं प्रदान जाती है। राहुल शर्मा ने बताया कि मार्च 2022 से जुलाई 2024 तक महाराजा अग्रसेन जिला नागरिक अस्पताल हिसार के सुकून सेंटर मे 562 पीड़िताओं को सहायता भी दिलवाई जा चुकी है।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर / संजीव शर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story