सोनीपत: बाल महोत्सव के चौथे दिन की प्रतियोगिताओं में विजेताओं की धूम
सोनीपत, 19 अक्टूबर (हि.स.)।
उपायुक्त डॉ. मनोज कुमार के निर्देशन में जिला बाल कल्याण
परिषद द्वारा बाल भवन में आयोजित बाल महोत्सव-2024 के चौथे दिन विविध प्रतियोगिताओं
का आयोजन किया गया। इसमें समूह नृत्य, एकल नृत्य, देशभक्ति समूह गायन, थाली पूजन, कलश
डेकोरेशन, बेस्ट ड्रामेबाज, प्रश्नोत्तरी, अंग्रेजी और हिन्दी हस्तलेखन प्रतियोगिताएं
प्रमुख रहीं। करवाचौथ के उपलक्ष्य में मेहंदी प्रतियोगिता का भी आयोजन हुआ, जिसमें
सैकड़ों बच्चों ने भाग लिया।
समूह गायन प्रतियोगिता में ओम पब्लिक स्कूल गोहाना के वैदिक
एंड ग्रुप ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। एकल नृत्य प्रतियोगिता में समर (हिन्दू ग्लोबल
विद्यापीठ) ने पहला स्थान हासिल किया। देशभक्ति समूह गायन में जानकीदास पब्लिक स्कूल
के जयश एंड ग्रुप ने बाजी मारी। थाली पूजन और कलश डेकोरेशन प्रतियोगिता में साउथ प्वाइंट
पब्लिक स्कूल की दीक्षा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि बेस्ट ड्रामेबाज प्रतियोगिता
में ऋषिकुल विद्यापीठ की आयूषी ने बाजी मारी।
प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में रूकमणि देवी पब्लिक स्कूल के
ईशित और आरूष ने पहला स्थान पाया। अंग्रेजी हस्तलेखन प्रतियोगिता में शिवा शिक्षा सदन
के तन्मय ने प्रथम स्थान हासिल किया, जबकि हिन्दी हस्तलेखन में प्रताप सिंह मैमोरियल
स्कूल की निशिता ने जीत दर्ज की। इन प्रतियोगिताओं के निर्णायक मंडल में दीक्षित, सीमा,
शैलजा समेत कई अन्य विशेषज्ञ शामिल थे। प्रतियोगिताओं का संचालन एपीसी अत्तर सिंह और
पूनम द्वारा किया गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।