सोनीपत:राजस्थान, एमपी एवं छत्तीसगढ़ की जीत का सोनीपत में जश्न
-पूर्व मंत्री कविता जैन व राजीव जैन ने खुशी में लड्डू बांटे
सोनीपत, 3 दिसंबर (हि.स.)। राजस्थान, मध्य प्रदेश एवं छत्तीसगढ़ विधान सभा चुनाव में भाजपा की शानदार जीत दर्ज किए जाने पर कार्यकर्ताओं द्वारा पूर्व मंत्री कविता जैन व मुख्यमंत्री के पूर्व मीडिया सलाहकार राजीव जैन के सेक्टर-15 स्थित कार्यालय पर ढोल नगाड़ों के साथ नाचते, एक दूसरे को मिठाई खिलाते आतिशबाज़ी करते रविवार को जश्न मनाया। भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री मनोहर लाल और भाजपा वरिष्ठ नेताओं के जिंदाबाद के नारे लगाए।
पूर्व मंत्री कविता जैन ने कहा कि इस जीत से निश्चित ही कार्यकर्ताओं के अंदर नई ऊर्जा व उत्साह का संचार हुआ है। तीनों राज्यों की जनता ने भाजपा को अपना आशीर्वाद देकर इतिहास रच दिया है। मुख्यमंत्री के पूर्व मीडिया सलाहकार राजीव जैन ने कहा कि देश की जनता भाजपा की सरकार को चाहती है। आने वाले 2024 में लोकसभा और हरियाणा के चुनावों में भी भाजपा भारी बहुमत प्राप्त करके फिर से सरकार बनाएगी।
पूर्व मंत्री अनिल ठक्कर, मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र मदान, मुकेश बत्रा, नरेश वर्मा, पार्षद हरि प्रकाश सैनी, महेश लूथरा, बबिता-त्रिभुवन कौशिक, अतुल जैन, सरदार मंजीत सिंह, बिट्टू जैन, पूर्व चेयरमैन अशोक छाबड़ा, प्रदीप गौतम, संजीव वलेचा, नवीन मंगला, पूनम काजला, पूनम शर्मा आदि भारी संख्या में कार्यकर्ता शामिल रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र /
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।