सोनीपत: रौनक पब्लिक स्कूल में हरियाली तीज पर्व का उत्सव
सोनीपत, 6 अगस्त (हि.स.)। रौनक पब्लिक स्कूल में हरियाली तीज पर्व को हर्षोल्लास के
साथ मनाया गया। विद्यालय ने इस अवसर पर विभिन्न रचनात्मक गतिविधियों का आयोजन किया।
कक्षा प्रथम के बच्चों ने झूमते पेड़ों का निर्माण किया, जबकि दूसरी कक्षा के बच्चों
ने पतंगों को सुंदर रूप दिया।
तीसरी कक्षा के छात्रों ने रंगीन पोस्टर बनाए, कक्षा
चौथी ने मेहंदी कला का प्रदर्शन किया, कक्षा पांचवी के बच्चों ने प्रकृति के सुंदर
दृश्यों को चित्रित किया। कक्षा छठी से ग्यारहवीं तक के बच्चों ने झूलों पर झूलकर इस
पर्व का आनंद लिया।
प्रधानाचार्या रजनी शर्मा ने कहा कि आधुनिक जीवनशैली में माता-पिता
की व्यस्तता के कारण विद्यालयों का दायित्व और भी बढ़ गया है कि वे बच्चों को हमारे
पर्वों की जानकारी दें। सावन मास की शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को हरियाली तीज क्यों
मनाई जाती है।
श्रीमती शर्मा ने बच्चों को बताया कि इस दिन भगवान शिव का
विवाह माता पार्वती से हुआ था। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, इस दिन महिलाएं अपने पति
की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती हैं, जो पति के प्रति अटूट समर्पण का प्रतीक है। यह
पर्व प्रकृति के प्रति प्रेम और पर्यावरणीय लाभों का संयोजन है, जो बच्चों को भारतीय
संस्कृति और धरोहर से जोड़ने का एक महत्वपूर्ण प्रयास है।
हिन्दुस्थान समाचार
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना / SANJEEV SHARMA
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।