हिसार : फार्मासिस्ट स्वास्थ्य देखभाल प्रणाली की रीढ़ : नरसी राम बिश्नोई
फार्मास्युटिकल विज्ञान विभाग में मनाया विश्व फार्मासिस्ट दिवस उत्साहपूर्वक
हिसार, 26 सितंबर (हि.स.)। गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के फार्मास्युटिकल विज्ञान विभाग में विश्व फार्मासिस्ट दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों व संकाय सदस्यों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
कुलपति प्रो.नरसी राम बिश्नोई ने गुरुवार को विश्व फार्मासिस्ट दिवस के उपलक्ष्य पर कार्यक्रम के सफल आयोजन पर बधाई देते हुए कहा कि फार्मासिस्ट स्वास्थ्य देखभाल प्रणाली की रीढ़ हैं और उनका योगदान समाज के स्वास्थ्य और कल्याण के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने विद्यार्थियों और संकाय को इसी जोश के साथ आगे बढ़ने की शुभकामनाएं दी।
विज्ञान संकाय की डीन प्रो. सुमित्रा सिंह ने अपने संदेश में फार्मास्युटिकल विज्ञान के क्षेत्र में नवाचार और अनुसंधान की महत्ता पर जोर दिया और विद्यार्थियों को इस दिशा में निरंतर प्रयास करने के लिए प्रेरित किया। इस आयोजन का उद्देश्य वैश्विक स्वास्थ्य आवश्यकताओं को पूरा करने में फार्मासिस्ट की भूमिका के बारे में जागरूकता बढ़ाना और स्वास्थ्य देखभाल क्षेत्र में उनके योगदान का जश्न मनाना था। इस अवसर पर आयोजित पोस्टर बनाओ प्रतियोगिता में निकिता देवी ने प्रथम व दीपिका ने द्वितीय पुरस्कार जीता। रंगोली प्रतियोगिता में सिमरन, भानुमति, संजली, अर्चना और अनुपम की टीम ने अपनी खूबसूरत रंगोली के लिए पुरस्कार जीता।
कार्यक्रम का समापन संकाय के संदेश के साथ हुआ, जिसमें वैश्विक स्वास्थ्य की बदलती चुनौतियों का सामना करने के लिए फार्मास्युटिकल विज्ञान में निरंतर शिक्षा और नवाचार की महत्ता पर जोर दिया गया। इस दिन पर प्रो. सुनील शर्मा, अध्यक्ष ने विभाग के सभी विद्यार्थियों और संकाय सदस्यों को स्वास्थ्य देखभाल में फार्मेसी पेशे के महत्व के बारे में संबोधित किया।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।