हिसार: बैंक कर्मचारियों ने धूमधाम से मनाया एआईबीईए का 79वां स्थापना दिवस
हिसार, 21 अप्रैल (हि.स.)। हरियाणा बैंक इंप्लाइज फेडरेशन हिसार इकाई की ओर से रविवार को ऑल इंडिया बैंक इंप्लाइज एसोसिएशन (एआईबीईए) का 79वां स्थापना दिवस क्रांतिमान पार्क में धूमधाम से मनाया गया। बैठक की अध्यक्षता फेडरेशन के प्रधान कामरेड वीएल शर्मा ने की जबकि संचालन सचिव कामरेड सुमन कुमारी ने किया।
बैठक में सर्वप्रथम उपस्थित सदस्यों द्वारा दिवंगत बैंक कर्मचारी नेता कामरेड प्रभातकार व कामरेड परवाना की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनको श्रद्धाजंलि अर्पित की। बैठक को संबोधित करते हुए प्रधान कॉमरेड वीएल शर्मा ने एआईबीईए के इतिहास की जानकारी दी और संगठन की उपलब्धियों के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने 12वां वेतन समझौता बिना किसी संघर्ष तथा अल्प समय में लागू करवाने का श्रेय एआईबीईए को देते हुए सभी साथियों को इसकी बधाई दी।
फेडरेशन के मीडिया प्रभारी कॉमरेड जगदीश नागपाल ने बताया कि बैठक में उपस्थित सदस्यों तथा आम नागरिकों को मिठाई बांट कर खुशी का इजहार किया गया। बैठक में वरिष्ठ उप प्रधान कामरेड राजेश गर्ग, नीरज नारंग, दलबीर जाखड़, मुनीश यादव, राघव ठकराल, सुरेश कुमार, दीपक वर्मा, सुरेन्द्र सिंह, जागर सिंह, हरीश ऐलावादी, सतीश ढींगड़ा, प्रमोद कुमार, बलविंदर कुंडू, अभिषेक, सतपाल सिंह, आत्माराम गर्ग, अशोक कुमार, आजाद सिंह, महेंद्र सिंह व मोती लाल शर्मा आदि भी उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।