हिसार: पर्यावरण संरक्षण में योगदान देने युवाओं की जिम्मेवारी : मनीष चौधरी
सातरोड़ में पौधारोपण कर मनाया भारतीय युवा कांग्रेस के स्थापना दिवस
हिसार, 9 अगस्त (हि.स.)। भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव व हरियाणा के प्रभारी मनीष चौधरी ने कहा है कि पर्यावरण संरक्षण में योगदान देना प्रत्येक युवा की जिम्मेवारी है। वर्तमान दौर में जिस प्रकार से प्राकृतिक संसाधनों का दोहन हो रहा है उससे पृथ्वी का प्राकृतिक संतुलन बिगड़ रहा है इसे बनाए रखने के लिए अधिक से अधिक पेड़-पौधे लगाए जाना बेहद जरूरी है।
मनीष चौधरी शुक्रवार को युवा कांग्रेस हरियाणा के उपाध्यक्ष व पूर्व जिला पार्षद कृष्ण सातरोड़ की अध्यक्षता में भारतीय युवा कांग्रेस के स्थापना दिवस पर गांव सातरोड़ में पौधारोपण करते हुए युवाओं को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि युवाओं को अपनी नैतिक जिम्मेवारी लेते हुए आगे आना चाहिए और अपने स्तर पर अभियान चलाकर हर तरह से पर्यावरण को बचाने में अपना योगदान देना चाहिए।
कृष्ण सातरोड़ ने कहा कि युवा देश की ताकत हैं जो असंभव को भी संभव कर सकते हैं। युवा कांग्रेस में ऐसे युवाओं की फौज है इसलिए सभी युवा खुद समाज के लिए एक उदाहरण बनें और देश व समाज की उन्नति में अपना हर संभव योगदान दें। उन्होंने कहा कि पेड़-पौधे लगाने से अधिक समाज हित का कोई कार्य नहीं है जो हमें फल, छाया व शुद्ध ऑक्सिजन प्रदान करते हैं। इस अवसर पर युवा कांग्रेस प्रदेश महासचिव मनोज टाक माही, पंचायत समिति मैंबर अमित पूनिया, संदीप पूनिया, सत्यवान, कुलवंत, सुमित, गणेश शर्मा, राममेहर, संजु मलिक, राजू कस्वां आदि उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर / SANJEEV SHARMA
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।