हिसार : अटल बिहारी वाजपेयी ने सदैव नैतिकता व मानवीय मूल्यों को प्राथमिकता दी : आशा खेदड़
जन्म शताब्दी वर्ष की पूर्व संध्या पर 101
दीप प्रज्ज्वलित करके मनाया जन्मदिन
हिसार, 25 दिसंबर (हि.स.)। भाजपा जिला कार्यालय
में जिलाध्यक्ष डॉ. आशा खेदड़ की अध्यक्षता में पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी
वाजपेयी की 101वीं जयंती जन्म शताब्दी वर्ष की पूर्व संध्या पर 101 दीप प्रज्ज्वलित
कर जन्म दिन मनाया गया। इस अववसर पर कार्यकर्ताओं ने ‘अटल बिहारी वाजपेयी अमर रहे’ के नारों से कार्यालय को गूंजा
दिया।
जिला अध्यक्ष डॉ. आशा खेदड़ ने इस अवसर पर
अपने संबोधन में श्री अटल बिहारी वाजपेयी की जीवनी व उनके शासन काल में जनहित में किए
गए कार्य एवं योजनाओ पर विस्तार पूर्वक बताया। उन्होंने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी
ऐसे महान नेता थे, जिनके विरोधी भी सदैव प्रशंसक रहे हैं। वाजपेयी जी ने सदैव नैतिकता
व मानवीय मूल्यों को प्राथमिकता दी।
प्रधानमंत्री बनते ही पोखरण में परमाणु परीक्षण
करके उन्होंने भारत को एक महाशक्ति के रूप में पेश किया। इसके अलावा भी उन्होंने अपने
प्रधानमंत्रीत्व काल में किसानों व आम जनता के हित में अनेक ऐसे कार्य किए, जिनसे इन
वर्गों का उत्थान हुआ। मीडिया प्रभारी राजेन्द्र सपड़ा ने गुरुवार काे बताया कि
कार्यक्रम में अटल बिहारी वाजपेयी शाताब्दी वर्ष की संयोजक सरोज सिहाग, सह संयोजक कृष्ण
बिश्नोई, जिला महामंत्री कृष्ण सरसाना, चेयरमैन रविंद्र रॉकी, मनदीप मलिक, सतीश सुरलिया,
मीडिया प्रभारी राजेन्द्र सपड़ा, सुरेन्द्र सैनी, नरेश नैन, दीपक अग्रवाल, अजय बैनीवाल,
प्रोमिला पूनिया, पिंकी शर्मा, धर्मवीर पानू, घनश्याम शर्मा, रंजीव राजपाल व शंकर गोस्वामी
सहित अनेक पदाधिकारी व कार्यकर्ता कार्यक्रम में मुख्य रूप से शामिल हुए।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर

