हिसार: ई-रिक्शा चालकों ने टैक्स माफ होने पर मुख्यमंत्री का आभार जताया
हिसार, 18 दिसंबर (हि.स.)। ई-रिक्शा चालक एसोसिएशन के सदस्यों ने टैक्स माफ होने पर खुशी मनाते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का आभार जताया है। इस संबंध में काफी संख्या में ई-रिक्शा चालक भाजपा जिला कोषाध्यक्ष तरुण जैन के कार्यालय में पहुंचे और भाजपा की नीतियों में विश्वास जताते हुए उन्हें पटका, मालाएं व पुष्पगुच्छ भेंट करके सम्मानित किया।
इस दौरान ई-रिक्शा चालक एसोसिएशन के प्रधान पवन व उनके साथियों ने अपनी समस्याओं से भी अवगत करवाया। प्रधान पवन व उनके साथियों ने तरुण जैन को मांग-पत्र भी सौंपा। जिला कोषाध्यक्ष ने उन्हें आश्वस्त किया कि सरकार उनकी बेहतरी के लिए कार्य कर रही है और मांगों को पूरा करवाने के लिए भी भरसक प्रयास किए जाएंगे।
जैन ने ई-रिक्शा चालकों को सुझाव दिया कि वह अपने संगठन को और सशक्त व सक्षम बनाएं। उन्हें संगठन में अधिक से अधिक ई-रिक्शा चालकों को जोड़ना चाहिए, क्योंकि संगठन से ही ताकत होती है। जैन ने ई-रिक्शा चालकों को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा ने हमेशा पारदर्शिता से कार्य करते हुए जनकल्याणकारी नीतियों को लागू करने का काम किया है।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/सुमन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।