झज्जर: मुख्य चुनाव आयुक्त ने की मतगणना तैयारियों की करी समीक्षा
सफल मतदान के लिए चुनाव अधिकारियों को मुख्य चुनाव आयुक्त ने दी बधाई
-सफल मतदान के लिए सीईसी ने इलेक्शन ड्यूटी में लगे अधिकारियों की सराहना की
झज्जर, 27 मई (हि.स.)। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि 25 मई को संपन्न हुए मतदान के बाद अब प्रशासन ने 4 जून को होने वाली मतगणना की तैयारी शुरू कर दी है। मुख्य चुनाव आयुक्त द्वारा मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये मतगणना की तैयारियों की समीक्षा करते हुए दिशा-निर्देश जारी किए। उन्होंने कहा कि मतगणना कार्मिकों, एआरओ को मतगणना से संबंधित प्रशिक्षण प्रदान करने के साथ ही भारत निर्वाचन आयोग के जारी निर्देशों का शत प्रतिशत पालन करें।
डीसी ने बताया कि शांतिपूर्ण ढंग से मतदान प्रक्रिया पूरी होने पर मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने निर्वाचन ड्यूटी में लगे अधिकारियों की सराहना की। उन्होंने कहा कि चुनाव अधिकारियों के समर्पण, मेहनत और कुशलता की प्रशंसा की, जि/संजीवसकी बदौलत चुनाव प्रक्रिया बिना किसी बाधा के सम्पन्न हुई। वीसी उपरांत अधिकारियों को निर्देश देते हुए डीसी ने कहा कि नेहरू पीजी कॉलेज में मतगणना की प्रक्रिया पूरी होगी व इसे लेकर सभी एआरओ को चुनाव आयोग की दिशा-निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़ें ताकि मतगणना के दौरान किसी प्रकार की अव्यवस्था की स्थिति न पैदा हो। मतगणना में ड्यूटी देने वाले कर्मचारियों की सही ढंग से ट्रेनिंग करवाने के निर्देश दिए।
मतगणना के दिन नेहरू कॉलेज में सुगम व्यवस्था बनाए रखने के लिए सुरक्षा व्यवस्था बेहतर करने के डीसी ने अधिकारियों को निर्देश दिए ताकि किसी प्रकार की अव्यवस्था देखने में ना मिले। डीसी ने कहा कि स्ट्रांग रूम में ईवीएम कड़ी सुरक्षा के बीच चुनाव आयोग के नियमानुसार रखी गई हैं व स्ट्रांग रूम के गेट पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। इस अवसर पर एडीसी सलोनी शर्मा, एआरओ एवं एसडीएम झज्जर रविंद्र यादव, एआरओ एवं एसडीएम बहादुरगढ़ परमजीत चहल, एआरओ बादली सतीश कुमार, एआरओ बेरी रविंद्र मलिक, नायब तहसीलदार इलेक्शन सुरेंद्र सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/शील/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।