चुनाव आयोग के समाने राजनीतिक दलाें ने रखी चुनाव खर्च सीमा बढ़ाने की मांग

WhatsApp Channel Join Now
चुनाव आयोग के समाने राजनीतिक दलाें ने रखी चुनाव खर्च सीमा बढ़ाने की मांग


केंद्रीय चुनाव आयोग ने हरियाणा में दो दिन की चुनाव की तैयारियों की समीक्षा

विपक्षी राजनीतिक दलों ने सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग रोकने की मांग की

चंडीगढ़, 13 अगस्त (हि.स.)। हरियाणा में विधानसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने पहुंची चुनाव आयोग की टीम के सामने प्रदेश के विभिन्न राजनीतिक दलों ने सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग को रोकने तथा आपात स्थिति में पर्यवेक्षकों को तुरंत सुनवाई करने का मुद्दा उठाया।राजनीतिक दलों ने चुनाव आयोग से विधानसभा चुनाव में उम्मीदवारों की खर्च सीमा को बढ़ाने की भी मांग की है।

चुनाव आयोग का हरियाणा में दो दिवसीय दौरा मंगलवार को समाप्त हो गया। भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार और चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार व डॉ. एसएस संधू की टीम ने सोमवार देररात तक राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों, मंडलायुक्तों, जिला उपायुक्तों, पुलिस अधिकारियों व राज्य चुनाव आयोग के प्रतिनिधियों के साथ चुनाव की तैयारी पर चर्चा की। दूसरे दिन मंगलवार को आयकर, जीएसटी, ईडी, राज्य पुलिस, सीआईडी, आरपीएफ, आरबीआई और विजिलेंस समेत करीब दो दर्जन जांच एजेंसियों के साथ चुनाव की तैयारियों पर बैठक की। हरियाणा के मुख्य सचिव टीवीएसएन प्रसाद, अतिरिक्त गृह सचिव अनुराग रस्तोगी, पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर, सीआइडी चीफ आलोक कुमार मित्तल और मुख्य चुनाव आयुक्त पंकज अग्रवाल ने भी केंद्रीय चुनाव आयोग की टीम के साथ चुनाव की तैयारियों को लेकर चर्चा की।

प्रदेश के राजनीतिक दलों ने सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग तुरंत प्रभाव से रोकने, शिकायत होने पर समय से कार्रवाई करने, संवेदनशील पोलिंग स्टेशनों पर केंद्रीय बलों की तैनाती करने, मतदाता सूचियों की खामियों की दूर करने, पोलिंग स्टेशनों की दूरी कम करने, पोलिंग स्टेशनों पर महिलाओं व बुजुर्गों के लिए सुविधाएं बढ़ाने जैसी मांग उठाई। राजनीतिक दलों ने चुनाव आयोग से विधानसभा चुनाव में उम्मीदवारों की खर्च सीमा को बढ़ाने की भी मांग की है। साथ ही राजनीतिक दलों ने चुनाव आयोग को सुझाव दिया कि शहरी क्षेत्रों में पोलिंग स्टेशन से करीब 50 मीटर की दूरी पर डेस्क लगाने की अनुमति देने की मांग की, जो कि अभी 200 मीटर पर लगती है।

राजनीतिक दलों ने केंद्रीय चुनाव आयोग के सामने चुनाव पर्यवेक्षकों की समय से उपलब्धता तथा शिकायत करने के बाद उस पर तीव्र कार्रवाई नहीं हो पाने का मुद्दा भी उठाया। केंद्रीय चुनाव आयोग ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को भरोसा दिलाया कि राज्य में निष्पक्ष, भय रहित और शांतिपूर्ण चुनाव कराए जाएंगे। इसके लिए सभी एजेंसियों को आवश्यक हिदायतें जारी की जा चुकी है।

केंद्रीय चुनाव आयोग ने निर्वाचन विभाग के अधिकारियों से कहा है कि वह प्रत्येक मतदान केंद्र को ग्राउंड फ्लोर पर ही बनाएं तथा कोई भी मतदान केंद्र घर से दो किलोमीटर की दूरी से अधिक नहीं होगा। उन्होंने निर्वाचन अधिकारियों को आदेश दिये कि सभी मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन 27 अगस्त तक हर हाल में अवश्य कर दिया जाए। मुख्य चुनाव आयोग राजीव कुमार ने प्रवर्तन एजेंसियों के साथ बैठक में शराब और नशे का कारोबार करने वाले माफिया पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। काफी संवेदनशील चेक पोस्ट पर दिन रात 24 घंटे सीसीटीवी कैमरे लगाने की व्यवस्था की जाएगी।

हरियाणा के मतदाताओं की संख्या

कुल मतदाता - 2.01 करोड़

पुरुष मतदाता - 1.06 करोड़

महिला मतदाता - 95 लाख

पहली बार वोट डालने वाले मतदाता - 4.52 लाख (18 से 19 साल)

85 साल से अधिक उम्र के मतदाता - 2.55 लाख

दिव्यांग मतदाता - 1.5 लाख

100 साल से अधिक उम्र के मतदाता - 10321

उभयलिंगी मतदाता - 459

सर्विस मतदाता - 1.10 लाख

हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा / सुनील सक्सेना

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story