फतेहाबाद: प्राइवेट वाहनों पर भी बिना अनुमति राजनीतिक दलों का झंडा, स्टिकर लगा होने पर कटेगा चालान

फतेहाबाद: प्राइवेट वाहनों पर भी बिना अनुमति राजनीतिक दलों का झंडा, स्टिकर लगा होने पर कटेगा चालान
WhatsApp Channel Join Now
फतेहाबाद: प्राइवेट वाहनों पर भी बिना अनुमति राजनीतिक दलों का झंडा, स्टिकर लगा होने पर कटेगा चालान


एसपी ने कहा : सभी नाकों पर सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी कैमरे लगाए गए है

फतेहाबाद, 18 मार्च (हि.स.)। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त राहुल नरवाल ने कहा कि लोकसभा आम चुनाव 2024 की घोषणा के साथ ही आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। स्वतंत्र व निष्पक्ष चुनाव के लिए अधिकारियों को गंभीरता से अपनी ड्यूटी का निर्वहन करना चाहिए। वे सोमवार को लघु सचिवालय के सभागार में विभिन्न विभागों के अधिकारियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे।

बैठक में उपायुक्त ने भारतीय निर्वाचन आयोग द्वारा निर्वाचन संबंधी कार्यों को लेकर स्पष्ट दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया से जुड़े अधिकारी चुनाव नियमों का अच्छी प्रकार से अध्ययन करें और जिला में आदर्श आचार संहिता का पालन करवाए। अवांछनीय गतिविधियों की निगरानी के लिए सॢवलेंस टीम अपडेट रहे ताकि कोई भी राजनीतिक दल किसी भी मतदाता को कोई प्रलोभन न दे सके। उन्होंने कहा कि भारतीय निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के तहत गाडिय़ों में निर्धारित सीमा से अधिक नकदी या शराब आदि को भी जब्त करते हुए संबंधित व्यक्ति के खिलाफ नियमानुसार कानूनी कार्रवाई करने में देरी ना करे। साथ ही प्राइवेट वाहनों पर भी बिना अनुमति के राजनीतिक दलों का झंडा, स्टिकर आदि प्रचार सामग्री लगी होने पर मोटर व्हीकल एक्ट की विभिन्न धाराओं में चालान किया जाए। जिला के सभी प्रिंटर्स भी प्रचार सामग्री को लेकर नियमों का पालन करें। सी-विजिल एप पर आने वाली शिकायतों का भी तय समय सीमा के भीतर निपटारा किया जाए। फेक न्यूज पर भी निगरानी रखी जाएगी।

पुलिस अधीक्षक आस्था मोदी ने बताया कि स्वतंत्र, निष्पक्ष व शांतिपूर्ण चुनाव करवाने के लिए जिला पुलिस अपडेट है। उन्होंने सभी लाइसेंस धारकों से कहा कि वे अपना लाइसेंस संबंधित पुलिस थानों या आम्र्स के मान्यता प्राप्त दुकानों पर जमा करवाए। उन्होंने कहा कि सभी नाकों पर सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी कैमरे लगाए गए है और पड़ोसी राज्यों राजस्थान, पंजाब के पुलिस अधिकारियों से भी संपर्क में है। उन्होंने कहा कि पैरा मिलिट्री सहित पुलिस विभाग के अधिकारी व कर्मचारी चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करवाने के लिए तैयार है। लोकसभा आम चुनाव 2024 के दृष्टिगत सोमवार को लघु सचिवालय स्थित उपायुक्त कार्यालय में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त राहुल नरवाल ने की। उ

हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story