पानीपत में चोर ने 11 मिनट में चोरी को दिया अंजाम, लाखों के जेवर व नगदी ले उड़ा।

WhatsApp Channel Join Now
पानीपत में चोर ने 11 मिनट में चोरी को दिया अंजाम, लाखों के जेवर व नगदी ले उड़ा।


पानीपत, 5 अप्रैल (हि.स.)। पानीपत शहर के चांदनी बाग थाना क्षेत्र की एक कॉलोनी में बंद पड़े मकान को चोर ने निशाना बनाया और लाखों के जेवर व नकदी लेकर फरार हो गया। दोपहर को जब महिला फैक्ट्री से लौटी तो उसे चोरी का पता चला। इसकी शिकायत पुलिस में दी गई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है।

चांदनीबाग थाना पुलिस को दी शिकायत में अंकित कुमार ने बताया कि वह राव मेडिकल अस्पताल के ऊपर रहता है। वह पेशे से ड्राइवर है। शुक्रवार को वह अपनी मां को लेकर यूपी के शामली गया था। उसकी पत्नी काम पर गई थी। दोपहर करीब एक बजे जब घर लौटकर आई तो देखा कि घर के बाहर गेट का ताला टूटा हुआ था। कमरा खोलकर देखा तो सामान बिखरा हुआ मिला। अलमारी भी खुली मिली जिसका दरवाजा टूटा हुआ था । जब उसने अलमारी देखी तो उसमें रखे 6 तोले वजनी सोने के आभूषण तथा 6 हजार 200 रुपए कैश भी चोर ले गए। क्षेत्र के सीसीटीवी खंगाले तो एक चोर उसमें दिखाई दिया जिसने मुंह पर कपड़ा लपेटा हुआ था।

अंकित ने बताया कि उसकी पत्नी सुबह 9 बजे ड्यूटी पर गई थी और दोपहर एक बजे वह लंच के लिए आई थी। इस दौरान यह चोरी हुई। जब क्षेत्र के सीसीटीवी खंगाले तो उसमें एक चोर दिखाई दिया। जिसने 11 मिनट में चोरी को अंजाम दिया। थाना चांदनीबाग के एसएचओ ने बताया कि अंकित की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल वर्मा

Share this story