देश में अगला चुनाव एनडीए व आईएनडीए के बीच होगा:शंकर सिंह वघेला
जींद, 19 नवंबर (हि.स.)। गुजराज के पूर्व मुख्यमंत्री शंकर सिंह वघेला ने कहा कि अगला चुनाव एनडीए व आईएनडीए के बीच होने जा रहा है। इसमें अखिलेश यादव का अहम योगदान रहेगा। ऐसे में हमें अपने आपको मजबूत बनाना है ताकि एनडीए को चुनाव में करारा जवाब दिया जा सके।
गुजराज के पूर्व मुख्यमंत्री शंकर सिंह वघेला रविवार को महम विधायक बलराज कुंडू द्वारा एकलव्य स्टेडियम में आयोजित जनसेवा संकल्प रैली को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि अभी लोकसभा चुनाव में तीन से चार माह का समय शेष है लेकिन लोकशाही इस कदर हावी है कि चुनाव की निष्पक्षता पर ही प्रश्र है।
चुनाव सुप्रीम कोर्ट, इलेक्शन कमीशन का निष्पक्ष होना जरूरी है लेकिन ऐसा नही है। आज देश में लोकशाही पूरी तरह से हावी है। इस लोकशाही की जद में सुप्रीम कोर्ट भी है। ऐसे में चुनाव के दौरान सुप्रीम कोर्ट को निष्पक्षता से कितना काम करने दिया जाएगा, यह भी देखने लायक होगा। हम सुप्रीम कोर्ट में न्याय के लिए जाते हैं और उम्मीद करते हैं कि न्याय मिलेगा लेकिन अब ऐसा नही है। वहीं इलेक्शन कमीशन पर पर भी भेदभाव के आरोप लगते हैं कि यह रूलिंग पार्टी की मदद करता है। जबकि इलेक्शन कमीशन पर ईमानदारी से चुनाव की जिम्मेदारी होती है। ऐसे में आगामी चुनाव में इलेक्शन कमीशन की ईमानदारी भी देखने लायक होगी।
बघेला ने कहा कि आज भाजपा के जो खिलाफ जो भी आवाज उठाता है उसके खिलाफ सीबीआई और ईडी को लगा दिया जाता है। जब दबाव में वो व्यक्ति भाजपा की शरण में आ जाता है तो उसका चरित्र साफ हो जाता है। ऐसे में हमें इस चुनाव में सबकुछ ध्यान में रख कर मत का प्रयोग करना है। बघेला ने कहा कि देश में पार्टियां हमारे लिए बनती हैं, प्रजा के लिए बनती हैं। महिलाओं की सुरक्षा को लेकर कौन क्या कर सकता है, इसे भी देखना है। इसके साथ ही हमें पढऩा है, रोजगार चाहिए, यूथ को भी अच्छी शिक्षा और रोजगार चाहिए। इसलिए किसान, यूथ और महिला को देखना चाहिए कि कौन पार्टी हमारा भला करेगी।
हिन्दुस्थान समाचार/ विजेंद्र
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।