समाजवादी सरकार आने पर बंद होगी अग्रिवीर योजना: अखिलेश यादव

समाजवादी सरकार आने पर बंद होगी अग्रिवीर योजना: अखिलेश यादव
WhatsApp Channel Join Now
समाजवादी सरकार आने पर बंद होगी अग्रिवीर योजना: अखिलेश यादव


जींद, 19 नवंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि हरियाणा के सबसे ज्यादा नौजवान भारतीय सेना में है और अग्रिवीर जैसी व्यवस्था के बावजूद देश सेवा के लिए सेना में शामिल हो रहे हैं। अगर समाजवादियों को मौका मिला तो अग्रिवीर योजना को समाप्त किया जाएगा और फौज में भर्ती की पहले जैसी व्यवस्था होगी।

इस घोषणा को समाजवादी पार्टी अपने घोषणा पत्र में सबसे पहले नंबर पर शामिल करेगी। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव रविवार को महम से निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू द्वारा एकलव्य स्टेडियम में आयोजित जनसेवा संकल्प रैली को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जिस तरह से पूरा देश आज जातिगत गणना चाहता है, उसे भी समाजवादी पार्टी करवाने का काम करेगी। आज देश में कई ऐसी जातियां हैं जिनकी गिनती मुख्य धारा तक में नही होती है। इसके साथ ही कई ऐसी जातियां हैं जिनकी आजतक भी पहचान नहीं हो सकी है।

उत्तर प्रदेश से यह आवाज उठ चुकी है और इसे बिहार ने शुरू भी कर दिया है। लोकसभा चुनाव के बाद समाजवादी पार्टी जातिगत गणना करवाएगी ताकि गुमनाम जातियों को भी सम्मान मिले, अधिकार मिल सके। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब ने दलितों को आरक्षण दिलाने का काम किया था। देश में पिछडा वर्ग को अबतक आरक्षण नही है। समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर आबादी के हिसाब से सम्मान देने का काम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हरियाणा प्रदेश को आगे ले जाने का काम करना है।

उन्होंने कहा कि जींद की धरा क्रांतिकारी धरा है। यहां से जिस दल ने शुरूआत की है वो संदेश देशभर में गया है। ऐसे में बलराज कुंडू जो संकल्प लेकर आगे बए़ रहे हैं, उसमें हमें बलराज कुंडू की मदद करनी है। अखिलेश ने कहा कि जिस तरह समाजवादी पार्टी ने माताओं का सम्मान बढ़ाने का काम किया थ वही काम अब प्राथमिकता के आधार पर बलराज कुंडू की पार्टी भी करेगी। जिस समय पार्टी का झंडा देखा लाल और हरा और झंडा देख कर लगा यह तो अपने जैसा है।

हमारा भी झंडा लाल और हरा है। हमारी पार्टी भी नई है और बलराज कुंडू की पार्टी भी नई है। अपाका साथ मिला तो बलराज कुंडू हरियाणा प्रदेश में सरकार बनाएंगे। जिस दल में नौजवान व माताएं साथ देंगी उस दल को कोई रोक नहीं सकता है। जब से बलराज कुंडू ने राजनीति की शुरूआत की है वो लगातार सेवा कर रहे हैं। बेटियों को धर से स्कूल ले जाने की व्यवस्था की है।

हिन्दुस्थान समाचार/ विजेंद्र

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story