सोनीपत: गाड़ी से 4 लाख 80 हजार 500 रुपये की नकदी पकड़ी
सोनीपत, 26 सितंबर (हि.स.)। गन्नौर में बड़ी थाना पुलिस ने गुरुवार देर शाम जीटी रोड फ्लाइओवर
के नीचे चैकिंग के दौरान एक गाड़ी से 4 लाख 80 हजार 500 रुपये की नकदी पकड़ी।
जांच अधिकारी एएसआई प्रदीप कुमार ने बताया कि उनकी टीम ड्यूटी
मजिस्ट्रेट रूपेंद्र पुनिया के साथ फ्लाईओवर के नीचे चैकिंग कर रहे थे। इस दौरान एक
टैक्सी को उन्होंने रोका और चैकिंग की तो गाड़ी से 4 लाख 80 हजार 500 रुपये बरामद हुए।
पूछताछ करने पर आरोपित ने अपना नाम पुरम दत्त निवासी मनाली बताया। उसने बताया कि वह
मनाली से दिल्ली किसी काम के लिए पैसे लेकर जा रहा था। ड्यूटी मजिस्ट्रेट ने नकदी को
जब्त कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।