जींद : श्रीलंका-इंग्लैंड क्रिकेट मैच पर सट्टा लगवाते दो गिरफ्तार
जींद, 27 अक्टूबर (हि.स.)। अर्बन एस्टेट में शुक्रवार को सीआईए स्टाफ ने छापेमारी करके श्रीलंका तथा इग्लैंड क्रिकेट मैच के संबंध में ऑनलाइन सट्टा लगवाते दो लोगों को गिरफ्तार किया है। सिविल लाइन थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सीआईए स्टाफ को सूचना मिली थी कि अर्बन एस्टेट के मकान में दो युवक श्रीलंका तथा इंग्लैंड के बीच किक्रेट मैच पर ऑनलाइन सट्टा लगवा रहे हैं। सूचना के आधार पर पुलिस ने मकान पर छापेमारी कर सट्टा लगवा रहे दोनों युवकों काबू कर लिया। तलाशी लेने पर उनके कब्जे से 18300 रुपये की नकदी, आठ मोबाइल फोन, लैपटॉप चार्जर एक्सटेंशन बरामद हुए। पुलिस पूछताछ में पकड़े गए युवकों की पहचान शिव काॅलोनी निवासी सुनील तथा अरुण के रूप में हुई। सिविल लाइन थाना पुलिस ने दोनों युवकों के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
हिन्दुस्थान समाचार/ विजेंद्र/ सुमन/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।