सोनीपत: नकाबपाेश युवकाें ने नगदी व मोबाइल छीना, माेटर की चोरी

WhatsApp Channel Join Now
सोनीपत: नकाबपाेश युवकाें ने नगदी व मोबाइल छीना, माेटर की चोरी


सोनीपत, 16 अगस्त (हि.स.)। सिसाना निवासी एक युवक से पांच हजाा रुपए व एक मोबाइल फोन

छीनकर नकाबपोश आरोपी फरार हो गए। मामले की शिकायत पुलिस को दी गई है। पुलिस मामले की

जांच कर रही है। रोहित ने बताया कि वह किसी काम से खरखौदा जा रहा था।

सिसाना मार्ग पर नारायण आश्रम के पास मोटरसाइकिल पर दो युवक

आए जिनमें से एक ने नकाब पहना हुआ था। उन्होने तेल के बहाने उसे रुकवाया। फिर एक लडके

ने चाकू निकाला और चाकू की नोक पर उसका मोबाइल फोन व 5 हजार रुपए छीन लिए। मामले की

शिकायत पुलिस को दी गई है पुलिस जांच कर रही है।

सेहरी गांव निवासी बलवान नंबरदार ने उसके खेतों से समरसेबल

की मोटर चोरी होने की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई है। बलवान नंबरदार का कहना है कि

उसके खेत सेहरी से सिसाना रोड पर है। खेत में समिर्सिबल टयूबैल लगवाया था। जो किसी

कारण वश उसने समिर्सिबल मोटर को बाहर निकाला हुआ था। जब वह अपने खेतों में अगले दिन

पहुंचा तो उसके खेतों से समरसेबल की मोटर गायब मिली। उन्होंने पुलिस को शिकायत दी है

कि उनके मोटर किसी ने चोरी कर ली है। मोटर की तलाश की जाए और आरोपी को पकड़ा जाए। शुक्रवार

को पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना / SANJEEV SHARMA

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story