फतेहाबाद: जेई के गले पर चाकू लगाकर नगदी व मोबाइल छीना

फतेहाबाद: जेई के गले पर चाकू लगाकर नगदी व मोबाइल छीना
WhatsApp Channel Join Now
फतेहाबाद: जेई के गले पर चाकू लगाकर नगदी व मोबाइल छीना


फतेहाबाद, 28 जनवरी (हि.स.)। टोहाना में पंचायती राज विभाग के जेई से दो युवकों द्वारा गले पर चाकू लगाकर हजारों की नकदी व मोबाइल छीनने का मामला सामने आया है। इस बारे में रविवार को शिकायत मिलते ही टोहाना पुलिस ने केस दर्ज कर लूटेरे युवकों की तलाश शुरू कर दी है।

पुलिस को दी शिकायत में आदर्श कालोनी, टोहाना निवासी बलजिन्द्र सिंह ने कहा है कि वह पंचायती राज विभाग में जेई के पद पर कार्यरत है। गत दिवस रात करीब साढ़े 11 बजे वह रतिया रोड पर रेड स्टार होटल के पास अपनी गाड़ी खड़ी करके कुछ सामान खरीदने लगा। सामान खरीदकर जब वह गाड़ी में बैठा तो दमकौरा रोड की तरफ से दो अज्ञात युवक आए और उसकी गाड़ी के पास आकर शीशा नीचे करने को कहा। जब उसने गाड़ी का शीशा नीचे किया तो उनमें से एक युवक ने जबरन गाड़ी का दरवाजा खोलने की कोशिश की और उसे जबरन गाड़ी से बाहर खींचने की कोशिश करने लगा। दूसरे युवक ने उस पर तेजधार चाकू तान दिया और कहा कि उसके पास जो कुछ है, उसके हवाले कर दिया।

युवक ने उसके गले पर चाकू लगाकर उसकी जेब से करीब 10 हजार रुपये निकाल लिया और शोर मचाने पर गला काटने की धमकी दी। इसके बाद दूसरे युवक ने सीट पर रखा उसका मोबाइल फोन उठा लिया और बाद में फरार हो गए। इस पर उसने गाड़ी लेकर युवकों का पीछा भी किया लेकिन आरोपी भागने में कामयाब रहे। इस पर उसने इस बारे पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने इस मामले में अज्ञात युवकों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story