सोनीपत: गांव पतला के घर से लाखों की नगदी व आभूषण चोरी

सोनीपत: गांव पतला के घर से लाखों की नगदी व आभूषण चोरी
WhatsApp Channel Join Now
सोनीपत: गांव पतला के घर से लाखों की नगदी व आभूषण चोरी


सोनीपत, 6 फरवरी (हि.स.)। सोनीपत के कुंडली थाना अंतर्गत गांव पतला के एक घर से साढ़े 4 लाख रुपए के जेवरात व कैश चोरी होने का मामला सामने आया है। इसकी शिकायत पुलिस को मंगलवार को दी गई है। मकान के मालिक ने चोरी को लेकर शक होने पर घर में आने वाले एक युवक पर आरोप लगाया है। पुलिस ने थाना कुंडली में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

गांव पतला निवासी किरण पाल चौहान ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसके घर में गांव के ही दिवांश उर्फ कन्नु का आना जाना था। वह उसके परिवार से ही है। उसको उनके पूरे घर के सामान का भेद रहा है। 29 जनवरी को उसको व उसके परिवार को दिवांश की हरकतों पर शक हुआ। इसके बाद उन्होंने अपने घर का समान चैक किया तो पता चला कि वहां चोरी हुई है।

किरणपाल ने बताया कि अलमारी व बैड में रखे सूटकेस से एक सोने की चेन, सोने के दो कडे, सोने के दो जोड़ी कान के टोपस, एक जोड़ी कानों के सुई धागे, चार लेडीज अंगूठी, एक पेंडल टीका, 3 जोडी कान के कुंडल, एक जोड़ी झुमकी, दो कड़े, 2 गिन्नी, एक कंठी, तीन जेंट्स अंगूठी,सभी सोने के जेवर चोरी मिले। चांदी के कुछ जेवर व 38 हजार रुपए नगदी भी चोरी हुई है।

मकान मालिक ने बताया कि उसने दिवांश उर्फ कन्नु से अपने स्तर पर पूछताछ की। पहले तो उसने सारा सामान वापस देने की हां भरी मगर बाद में वह घर से भाग गया। दिवांश ने यह सारा सामान उनके घर से दिन में व रात के समय में मौका लगते ही चोरी किया है। कुंडली थाना के जांच अधिकारी एएसआई युद्धवीर ने बताया कि किरण पाल की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। पुलिस चोरी की वारदात को लेकर छानबीन कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र /सुमन/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story