हिसार : शादियों में गए परिवार, चोरों ने किया लाखों की नकदी व आभूषणों पर हाथ साफ
पुलिस ने केस दर्ज करके छानबीन आरंभ की
हिसार, 25 नवंबर (हि.स.)। सर्दियां बढ़ने के साथ ही जिले में चोर भी सक्रिय हो गए हैं। जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में चोर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। चोरों ने सदर क्षेत्र के दो गांवों में चोरी की वारदातें कर डाली, जिसमें लाखों की नकदी व सामान की चोरी बताई गई है। खास बात यह है कि जिन दो स्थानों पर चोरियां हुई है, वे परिवार शादियों में गए हुए थे।
पहली घटना में चोरों ने शाहपुर गांव के एक मकान से लगभग दो लाख की नकदी व चार-पांच तोले के आभूषण चुरा लिए। दूसरी घटना में रायपुर गांव में ठेकेदारी का काम करने वाला प्रवीण के मकान से चोर ताले तोड़कर करीब डेढ़ लाख की नकदी और सोने चांदी के आभूषण चुरा कर ले गए।
शाहपुर गांव के रहने वाले आनंद कुमार ने बताया कि गत पूरा परिवार आर्यनगर में शादी में गया था। करीब दो घंटे बाद वापस आए। घर पर बेड की चादर हटाई हुई मिली लेकिन चोरी का आभास नहीं हुआ। इसके बाद पूरा परिवार सो गया। सुबह उसकी पत्नी ने आईफोन का चार्जर मांगा तो वह घर पर नहीं मिला। इसके बाद चोरी का शक हुआ तो घर में रखे गहने और नकदी चेक किया तो उन्हें बैग से करीब दो लाख रुपए और चार से पांच तोले सोने के आभूषण गायब मिले।
उसने बताया कि शादी के बाद घर पहुंचने पर कोई भी सामान बिखरा हुआ नहीं मिला। ऐसे में दो घंटे के अंदर चोरी कोई परिचित व्यक्ति ही कर सकता है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए चोर की तलाश शुरू कर दी है। इसी तरह रायपुर निवासी प्रवीण कुमार ने बताया कि वह पूरे परिवार के साथ वह अपने मामा की लड़की की शादी में गांव सनियाना गया था।
सुबह उसके चाचा रोशन का फोन आया कि तुम्हारे घर का ताला टूटा हुआ है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचा तो देखा कि घर का सारा सामान बिखरा हुआ था। अलमारी के लोकल टूटे मिले। सामान चेक करने पर अलमारी में रखी सात ग्राम की 3 जोड़ी सोने की बालियां, एक जोड़ी पाजेब, एक चेन चांदी की व चुटकी जोड़ी जिनका वजन लगभग 20 तोले व करीब एक लाख 50 हजार रुपए केश गायब मिला। चोर सीसीटीवी कैमरा की डीवीआर भी ले गए। उसके घर में आठ कैमरे लगे हुए थे। पुलिस ने दोनों मामलों में केस दर्ज करके छानबीन आरंभ कर दी है।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।