जींद: अवैध गर्भपात करवाने पर अस्पताल संचालक व महिला के खिलाफ मामला दर्ज

जींद: अवैध गर्भपात करवाने पर अस्पताल संचालक व महिला के खिलाफ मामला दर्ज
WhatsApp Channel Join Now
जींद: अवैध गर्भपात करवाने पर अस्पताल संचालक व महिला के खिलाफ मामला दर्ज


जींद, 27 मई (हि.स.)। सफीदों स्थित खानसर चौक पर निजी अस्पताल में अवैध गर्भपात करवाने का मामला सामने आया है। शहर थाना सफीदों पुलिस ने स्वास्थ्य विभाग के नोडल अधिकारी की शिकायत पर अस्पताल संचालक तथा वहां काम करने वाली एक महिला के खिलाफ एमपीटी एक्ट, एनडीपीएस एक्ट, धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

स्वास्थ्य विभाग के नोडल अधिकारी डा. पालेराम कटारिया ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि सफीदों के खानसर चौक पर अनुज मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल पर भ्रूण हत्या, गैर कानूनी कार्य करने की सूचना पर गत दिवस छापेमारी की गई थी। जहां पर गांव जयपुर निवासी प्रवीन कुमारी दाखिल थी। जिसने छापामार टीम को बताया कि वह इस अस्पताल में दस मई को पेट दर्द का इलाज करवाने आई थी। जांचने पर अस्पताल में काम करने वाली सीमा ने बताया कि वह गर्भवती है। जिसे कुछ इंजेक्शन तथा दवाई दी गई। उसी दिन शाम दर्द होने फिर अस्पताल पहुंची। जिस पर सीमा ने उसकी सफाई कर दी। अगले दिन फिर ब्लीडिंग होने पर उसे फिर अस्पताल बुला, फिर से उसकी सफाई की गई। फिर 15 दिन बाद उसे अल्ट्रासाउंड कराने के लिए कहा।

गत 25 मई को असंध में अल्ट्रासाउंड करवाने पर उसे गर्भवती बताया गया। जिस पर उसे फिर से अस्पताल में दाखिल किया गया। टीम ने जब ट्राली में पड़े इजेक्शन तथा दवाइयों को देखा तो वे नशीली दवाइयां थी। छापामार टीम ने अस्पताल के दस्तावेजों को खंगाला, तो अस्पताल एमपीटी एक्ट के तहत पंजीकृत नहीं पाया गया व वहां कार्य करने वाली सीमा के पास भी एमपीटी करने तथा इलाज करने की योग्यता नहीं है। सोमवार को जानकारी देते हुए शहर थाना सफीदों प्रभारी ईश्वर सिंह ने बताया कि पुलिस ने अस्पताल संचालक तथा सीमा के खिलाफ एमपीटी, एनडीपीएस, धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिन्दुस्थान समाचार/ विजेंद्र/सुमन/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story