हिसार : नशे के खिलाफ पुलिस का कड़ा प्रहार, 267.35 ग्राम हेरोइन सहित दोे गिरफ्तार
हिसार, 24 सितंबर (हि.स.)। नशीले पदार्थों का व्यापार करने वालों पर पुलिस ने कड़ा प्रहार किया है। सीआईए टीम ने गांव पीरावाली से दो व्यक्तियों को गिरफ्तार करके भारी मात्रा में 267.35 ग्राम हेरोइन बरामद की है।
उप निरीक्षक करमजीत ने मंगलवार को बताया कि पुलिस टीम को गश्त के दौरान सूचना मिली कि पीरावाली स्थित एक मकान में दो व्यक्ति रोबिन और बलविंदर नशीला पदार्थ हेरोइन बेचते हैं। सूचना के बाद पुलिस टीम गांव पीरावाली में बलविंदर के मकान पर पहुंची तो पुलिस टीम को देख दो युवक भागने लगे। पुलिस टीम ने पीछा करके उन्हें रेलवे फाटक के नजदीक से काबू कर लिया। पूछताछ में उन्होंने अपना नाम गांव पीरावाली निवासी रोबिन उर्फ नीजा और बलविंदर उर्फ बिंदर बताया। तलाशी लेने पर रोबिन उर्फ नीजा के कब्जे से एक पॉलिथीन की थैली में नशीला पदार्थ हेरोइन बरामद हुआ, जिसका वजन करने पर कुल 267.35 ग्राम हुआ। बरामद 267.35 ग्राम हेरोइन कब्जे में लेकर दोनों पर सदर थाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया गया।
पुलिस टीम द्वारा की गई प्रारंभिक जांच में सामने आया कि ये दोनों आरोपी नशीला पदार्थ हेरोइन बेचने का काम करते है। बरामद हेरोइन दोनों का है। ये इसे बेचने की फिराक में थे और बेचने के बाद जो भी लाभ होता, उसे आधा आधा बांट लेते।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।