झज्जर: नामी ब्रांडों के नाम से जूते बनाकर बेचने वाली फैक्टरी पकड़ी

WhatsApp Channel Join Now
झज्जर: नामी ब्रांडों के नाम से जूते बनाकर बेचने वाली फैक्टरी पकड़ी


-फैक्टरी मालिक के खिलाफ कॉपी राइट कानून के तहत मामला दर्ज

झज्जर, 28 सितंबर (हि.स.)। दुनिया के फुटवियर उद्योग में विशेष पहचान बना चुके बहादुरगढ़ में नामी ब्रांडों के नाम से घटिया जूते बनाकर बेचने का धंधा भी चलता है। इस तरह का एक और मामला सामने आया है। पहले भी ऐसे कई केस पकड़े जा चुके हैं। इस बार ऐसी धोखाधड़ी का खुलासा छापेमारी से हुआ है। फैक्टरी से नाइक, एडिडास व रिबॉक आदि ब्रांड के नाम से बने 840 जोड़ी जूते मिले हैं, जबकि 7500 अपर बरामद हुए हैं। माल को कब्जे में ले लिया गया है। इस संबंध में गुरुवार को फैक्टरी मालिक के खिलाफ धोखाधड़ी और कॉपीराइट एक्ट के तहत केस दर्ज हुआ है।

मामला सेक्टर-17 स्थित सिया इंटरनेशनल कंपनी का है। इस कंपनी में जूते बनाए जाते हैं। दरअसल नाइक, एडिडास, रिबॉक आदि ब्रांड की कॉपीराइट सुरक्षा के लिए काम करने वाली कंपनी को सूचना मिली थी कि सिया इंटरनेशनल में उनके ब्रांड की कॉपी कर जूते बनाए जाते हैं औए मार्केट में बेचे भी जा रहे हैं। इस सूचना पर कंपनी के अधिकारी नरेंद्र व सुरेंद्र आदि ने पड़ताल की। जानकारी पुख्ता होने के बाद पुलिस को मामले से अवगत कराया। इसके बाद छापा मारा गया। इस कार्रवाई के दौरान फैक्टरी से बड़ी मात्रा में नामी ब्रांड से हूबहू मिलते जूते और कच्चा माल बरामद हुआ। नाइक के 528 जोड़ी जूते व 5520 अपर, एडिडास के 168 जोड़ी जूते व 1180 अपर और रिबॉक के 144 जोड़ी जूते व 880 अपर बरामद हुए। माल को कब्जे में ले लिया गया। कंपनी अधिकारी नरेंद्र की शिकायत पर बहादुरगढ़ के सेक्टर-6 थाने में फैक्टरी मालिक वरुण गुप्ता के खिलाफ कॉपीराइट एक्ट व धोखाधड़ी के आरोप में केस दर्ज हुआ है। पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है।

हिन्दुस्थान समाचार/ शील/संजीव

Share this story