सोनीपत: कांग्रेस सांसद कुमारी सैलजा को अपशब्द कहने पर केस दर्ज

WhatsApp Channel Join Now
सोनीपत: कांग्रेस सांसद कुमारी सैलजा को अपशब्द कहने पर केस दर्ज


-गोहाना में व्यक्ति

के खिलाफ केस दर्ज; सोशल मीडिया चैनल का वीडियो हुआ था वायरल

सोनीपत, 20 अक्टूबर (हि.स.)। सोनीपत

जिले में कांग्रेस सांसद कुमारी सैलजा के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग करने के आरोप

में एक व्यक्ति पर मामला दर्ज किया गया है। यह घटना तब सामने आई जब सोशल मीडिया पर

एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें एक व्यक्ति सैलजा के खिलाफ अपशब्द कहता दिखाई दिया।

इस

वीडियो को देखकर श्री गुरु रविदास सभा, बरवाला के सदस्यों ने पुलिस में शिकायत दर्ज

कराई।

शिकायत

के मुताबिक, 26 सितंबर 2024 को सभा के पदाधिकारियों को एक चैनल से यह वीडियो प्राप्त

हुआ, जिसमें व्यक्ति अपशब्द कहता हुआ दिख रहा था। इससे समुदाय में रोष फैल गया और शिकायतकर्ताओं

ने कड़ी कार्रवाई की मांग की।

श्री

गुरू रविदास सभा बरवाला के पदाधिकारियों की ओर से मिली शिकायत पर गोहाना पुलिस ने मामले

की शिकायत और वीडियो को सोनीपत के असिस्टेंट डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी (एडीए) के पास कानूनी

सलाह के लिए भेजा। एडीए ने वीडियो की जांच के बाद बताया कि यह एक संज्ञेय अपराध है,

जिसके तहत पुलिस को बिना वारंट के कार्रवाई करने का अधिकार होता है।

इसके

बाद, पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 296 बीएनएस और आईटी एक्ट की धारा 67 के तहत

मामला दर्ज किया। पुलिस अब इस मामले की जांच कर रही है और वीडियो में दिखाई देने वाले

व्यक्ति की पहचान करने की कोशिश की जा रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story