झज्जर: बिरधाना गांव के पंच का था हत्या करके फेंका गया शव

झज्जर: बिरधाना गांव के पंच का था हत्या करके फेंका गया शव
WhatsApp Channel Join Now
झज्जर: बिरधाना गांव के पंच का था हत्या करके फेंका गया शव


-शनिवार को मिला था शव

-महराणा गांव में नहर के पास पटरी पर मिला था शव

-पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ दर्ज किया मामला

झज्जर, 18 फरवरी (हि.स.)। गांव महराणा में एक पंच की सिर में चोट मार कर हत्या कर दी गई। हत्या करने वाले कौन लोग हैं और हत्या किए जाने के पीछे कारण क्या रहे हैं, इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है। रविवार को पुलिस ने मृतक के परिजनों की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है।

झज्जर पुलिस को डायल 112 पर सूचना मिली थी की गांव महराणा में नहर की पटरी के पास एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है। सूचना के बाद पुलिस मोंके पर पहुंची और घटनास्थल का मौका मुआयना करने के बाद मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए झज्जर के नागरिक अस्पताल भिजवाया। शव क़ी पहचान रविवार को हुई। मृतक की पहचान गांव बिरधाना के पंच रमेश कुमार के रूप में हुई। पुलिस को शव के पास से शराब की खाली व टूटी बोतल भी मिली है। पुलिस मामले को लेकर कई नजरिए से जांच कर रही है। पीड़ित परिवार ने हत्या का शक किसी पर जाहिर नहीं किया है। मामले की तह तक जाने के लिए पिछली कुछ अवधि में मृतक के मोबाइल फोन पर आई काल और इस फोन से की गई काल डिटेल भी खंगाली जायेंगी।

हिन्दुस्थान समाचार/शील/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story