हिसार : विदेश में रोजगार दिलवाने के नाम पर युवक से दस लाख की धोखाधड़ी

WhatsApp Channel Join Now

एक महिला सहित तीन के खिलाफ मामला दर्ज

हिसार, 15 जनवरी (हि.स.)। विदेश भेजकर वहां नौकरी

दिलवाने के नाम पर एक युवक के साथ 10 लाख रुपये की धोखाधड़ी किए जाने का मामला प्रकाश

में आया है। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत के आधार एक महिला सहित तीन को नामजद करते हुए

मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। तीनों आरोपियों ने युवक को आस्ट्रिया भेजने की बात

कह जार्जिया भेज दिया लेकिन एक महीने बाद भी युवक को शर्त के अनुसार जार्जिया से आस्ट्रिया

नहीं भेजा गया तो मजबूरन युवक को भारत वापस आना पड़ा। घर आने के बाद युवक ने अपने साथ

हुई धोखाधड़ी की हांसी सदर थाने में शिकायत दी है। पुलिस ने कुतुबपुर निवासी तरुण की

शिकायत के आधार पर नरवाना निवासी रविंद्र, रोहतक निवासी राहुल व पूनम अहलावत के खिलाफ

मामला दर्ज किया है।

पुलिस को दी गई शिकायत में कुतुबपुर निवासी तरूण

ने गुरुवार काे बताया कि उसके एक जानकार ने नरवाना निवासी रविंद्र से मुलाकात करवाई थी। रविंद्र

ने उसे बताया था कि वह लोगों को विदेश भेजने व उन्हें वहां पर रोजगार दिलवाने का काम

करता है। उसने भरोसा दिया था कि वह उसे आस्ट्रिया भेज देगा और वर्क परमिट लगवा देगा।

रविंद्र ने 12 लाख की डिमांड की थी और 4 लाख रुपये एडवांस देने के लिए कहा था। तरूण

ने अलग-अलग ट्रांजेक्शन कर उसे करीब साढे तीन लाख रुपये दे दिए। बाद में रविंद्र ने

राहुल नाम के आदमी से मिलवाया और कहा कि आगे का काम यह पूरा करेगा। राहुल ने एंबेसी

में अपाइटमेंट के लिए दो लाख की डिमांड की। जिस पर उसने करीब डेढ़ लाख रुपये उसे दे

दिए। बाद में राहुल ने आफर लेटर आने की बात कहकर उससे 1.45 लाख की डिमांड की। उसने

पैसे न होने व पहले ही ज्यादा पैसे देने की बात कही तो आरोपित ने उसे रोहतक में एक

होटल में बुलाया। जब वह होटल पहुंचा तो वहां पर पहले से मौजूद पूनम नाम की महिला ने

उससे आगे की कार्रवाई के लिए उससे 55 हजार मांगे। 55 हजार देने के बाद उसे कहा गया

कि उसके आस्ट्रिया जाने का प्रोसेस शुरू कर दिया है। जिसके आरोपितों ने उसे जयपुर से

जार्जिया जाने की टिकट दे दी। और जार्जिया में एक महीने रहने के बावजूद आरोपियों ने

उसे आस्ट्रिया नहीं भेजा और ना ही नौकरी दिलवाई।

तरूण ने बताया कि उसका पिता गांव में खेतीबाड़ी

करता है। विदेश में काम कर रुपए कमाने का सपना देख रहे उसके पिता ने ब्याज पर 10 लाख

रुपये लिए थे। जार्जिया जाने से पहले उसने एयरपोर्ट पर एक लाख रुपये जार्जिया की करेंसी

चेंज करवाई थी। जार्जिया जाने के बाद वह दो दिन होटल में रहा। उसके बाद उसे वहां पर

हरियाणा के कुछ युवा मिले व आस्ट्रिया जाने तक उनके फ्लैट पर रेंट देकर रहा।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर

Share this story