जींद: महिला स्वास्थ्यकर्मी ने जहर निगल की आत्महत्या

WhatsApp Channel Join Now
जींद: महिला स्वास्थ्यकर्मी ने जहर निगल की आत्महत्या


जींद , 29 सितंबर (हि.स.)। सफीदों खंड के गांव गांव भुसलाना में डयूटीरत महिला स्वास्थ्य कर्मी ने जहरीला पदार्थ निगल आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। मृतका ने सहयोगी स्टाफ से परेशान होकर यह कदम उठाया। पुलिस ने मृतका के पास से सुसाइड नोट भी बरामद किया है। सदर थाना सफीदों पुलिस ने मृतका के पति की शिकायत स्वास्थ्य विभाग के तीन कर्मियों के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजूबर करने का मामला दर्ज किया है।

गांव दालमवाला निवासी राममेहर ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी पत्नी लक्ष्मी स्वास्थ्य विभाग में एमपीएचडब्लयू के पद पर गांव भुसलाना में डयूटीरत थी। कुछ दिनों से उसकी पत्नी परेशान चल रही थी। जब उसने पत्नी से पूछा तो उसने बताया कि भुसलाना हैल्थ सब सेंटर का स्टाफ उसे परेशान करता है। आशा वर्कर बानो उसकी बात नही मानती है। जिसकी शिकायत उसने एसएमओ को भी की थी। विभाग का एआई प्रदीप तथा कोर्डिनेटर जगदीश उसकी पत्नी पर बुरी नजर बनाए हुए थे। प्रदीप उसकी पत्नी को दोस्ती के लिए मजबूर कर रहा था।

आरोपित उसकी पत्नी पर झूठे बिलों पर साइन करने के लिए दबाव बना रहे थे। तीनों आरोपितों से परेशान होकर उसकी पत्नी लक्ष्मी ने भुसलाना हैल्थ सेंटर में जहर निगल लिया। जिसे पहले नागरिक अस्पताल सफीदों ले जाया गया। बाद में उसे पानीपत के के निजी अस्पताल ले जाया गया। जहां पर उसकी पत्नी की उपचार के दौरान मौत हो गई। उसकी पत्नी ने सुसाइड नोट भी छोड़ा है। जिसमें तीनों को आत्महत्या के लिए मजबूर करने का जिम्मेवार ठहराया गया है। रविवार को जानकारी देते हुए सदर थाना सफीदों के जांच अधिकारी विनोद कुमार ने बताया कि पुलिस ने मृतका के पति राममेहर की शिकायत पर स्वास्थ्य विभाग के एआई प्रदीप, कोर्डिनेटर जगदीश तथा आशा वर्कर बानो के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story