हिसार : ऑयल मिल ने बैंक ऑफ बड़ौदा को लगाया 20.66 करोड़ का चूना
सीबीआई ने महिला सहित तीन पर
केस दर्ज करके जांच शुरू की
बैंक कर्मचारियों के शामिल होने
का भी अंदेशा, अधिकारी करेंगे जांच
हिसार, 21 जुलाई (हि.स.)। रोहतक
के महम स्थित एक ऑयल मिल द्वारा हिसार के बैंक ऑफ बड़ौदा के साथ 20 करोड़ से अधिक की
धोखाधड़ी किए जाने का खुलासा हुआ है। मामले का खुलासा उस समय हुआ जब केन्द्रीय जांच
ब्यूरो (सीबीआई) ने महिला सहित तीन पर केस दर्ज करके जांच शुरू की।
इस संबंध में हिसार में बैंक
ऑफ बड़ौदा के क्षेत्रीय कार्यालय के एजीएम और क्षेत्रीय प्रमुख योगेन्द्र सिंह सैनी
ने शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत के अनुसार उनके बैंक से लोन लेने वाली श्री बांके बिहारी
ऑयल मिल्स महम में साझेदारों रोहतक जिले के महम निवासी शकुंतला देवी, विपुल सिंगला,
सोनम बंसल व अन्य ने साथ मिलकर पैसों की हेराफेरी करके बैंक को धोखा दिया है। इससे
बैंक को 20 करोड़ 66 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। पिछले माह 13 जून को दी गई शिकायत पर
सीबीआई ने 19 जुलाई को दिल्ली के पुलिस स्टेशन एससी-द्वितीय में इसको लेकर एफआईआर दर्ज
की है। यही नहीं, मामले में कुछ बैंक कर्मचारियों मिलीभगत का अंदेशा भी है और बैंक
अधिकारियों द्वारा उनकी भी जांच करवाई जाएगी।
बताया जा रहा है कि कंपनी को
शुरुआत में एचडीएफसी बैंक से 17.98 करोड़ रुपए की क्रेडिट सुविधा मिली। बाद में खाते
को बैंक ऑफ़ बड़ौदा ने अपना लिया। बैंक की ओर से उनकी 22 करोड़ 96 लाख रुपए की क्रेडिट
सुविधा मंजूर की। हालांकि 20 फरवरी 2023 को फर्म की वित्तीय स्थिति ने अस्थिरता प्रदर्शित
की और प्रारंभिक चेतावनी संकेत प्रदर्शित किए। इस प्रकार से फर्म के खाते को ब्लॉक
कर दिया और आरबीआई को सूचित किया गया। शिकायत में कहा गया है कि पिछले साल जुलाई में
फोरेंसिक ऑडिट रिपोर्ट से पता चला था कि फर्म द्वारा बैंक फंड का दुरुपयोग किया गया
था। आरोपी व्यक्तियों ने उधार लिए गए फंड का दुरुपयोग कर बैंक के साथ धोखाधड़ी की है
और बैंक को धोखा दिया।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर / संजीव शर्मा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।