झज्जर: अपहरण और हत्या के बाद खेतों में जलाया युवक का शव
झज्जर, 2 नवंबर (हि.स.)। बादली से तीन दिन पहले हुए अपहरण के बाद युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बदमाशों ने युवक के शव को खुर्द-बुर्द करने के लिए लकड़ी लगाकर पाहसोर के पास खेतों में जला दिया। पुलिस ने मामले में युवक की पहचान कर बादली गांव के ही लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है। जांच के लिए पुलिस उपाधीक्षक धर्मबीर सिंह और पुलिस थाना प्रभारी रमेशचंद सहित नारकोटिक सेल के पुलिस थाना प्रभारी राजेश कुमार मौके पर पहुंचे।
गुरुवार की सुबह पाहसोर गांव की बणी में एक जलता हुआ शव मिलने से सनसनी फैल गई। युवक की हत्या कर शव को जलाया गया। शव को देखकर ही लग रहा था कि बदमाशों ने युवक की हत्या कर शव को खुर्द-बुर्द करने के उद्देश्य से उस पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर जलाया है। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और एफएसएल की टीम को बुलाकर जांच शुरू करवाई।
मृतक मुकेश की पत्नी सपना ने उसके अपहरण की शिकायत पुलिस में दी, जिसके आधार पर पुलिस ने जांच को आगे बढ़ाया। मुकेश के हत्यारों को पकड़ने के लिए गई जगह पर दबिश जा रही है। पुलिस उपाधीक्षक धर्मबीर सिंह ने बताया कि हत्या के बाद शवों को जलाने के मामले में रिंकू, केसी आदि के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार/ शील/सुमन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।