झज्जर: लेबर के ठेके को लेकर हुई रंजिश में पीट-पीटकर व्यक्ति की हत्या
-बचाने आए ट्रक चालकों को भी धमकाकर भगाया
-10 लोगों के खिलाफ नामजद और 6-7 अन्य के खिलाफ केस दर्ज
झज्जर, 11 अप्रैल (हि.स.)। जिले के गांव झाड़ली में कंपनी की लेबर के ठेके को लेकर हुई रंजिश में बुधवार की रात एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। सूचना पाकर एसीपी अनिल कुमार, थाना साहलावास से एसएचओ मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पीजीआई के शव गृह में रखवाया है। मृतक के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने दस लोगों को नामजद कर 6-7 अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या सहित अन्य के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
झाड़ली निवासी युद्धवीर ने पुलिस में शिकायत दी है कि 42 वर्षीय मुकेश उसके चाचा का लड़का था। उनके गांव के पास जेके सुपर सीमेंट कंपनी का प्लांट है। इस प्लांट की कुछ लेबर का टेंडर महेश गुप्ता ने ले रखा था। महेश गुप्ता की लेबर मोहनबाड़ी रोड पर मुकेश के कमरों में किराए पर रहती है। इस लेबर की देखरेख का काम मुकेश करता था। उनके गांव के जितेन्द्र उर्फ हनुमान, दीपक, शुभम, मोहनबाड़ी गांव के मनजीत इस कंपनी में टेंडर लेना चाहते थे। मुकेश पर लेबर को अपने मकान से भगाने का दबाव डाल रहे थे। करीब एक साल पहले हनुमान व अन्य ने अपने साथियों के साथ मिलकर इस कंपनी के मजदूरों को मुकेश के मकान में ही रोक दिया था और दो दिन तक जेके सुपर कंपनी का काम बंद करवा दिया था। इस बारे में इनके खिलाफ मुकदमा थाना साल्हावास में दर्ज हुआ था। तब से ये मुकेश के साथ रजिंश बनाए हुए थे और जेके सुपर सीमेंट कम्पनी में काम लेने के लिए मुकेश को धमकी देते थे। कहते थे कि इस लेबर को यहां से भगा दे ताकि वह अपनी लेबर कम्पनी में लगा सके। अन्यथा उन्होंने जान से मारने की धमकी दी थी।
युद्धवीर ने बताया कि बुधवार देर शाम को वह जेके सुपर की पार्किंग के सामने अपने खेत में काम कर रहे थे। हमें अपने खेत के सामने जाखड़ ट्रासंपोर्ट के आफिस के सामने पार्किंग में कुछ झगडे़ की आवाज सुनाई दी। वह और जयदीप मौका पर पहुंचे तो देखा कि जितेन्द्र उर्फ हनुमान, दीपक, शुभम निवासी झाड़ली, मनजीत उर्फ दुधिया लिवासी मोहनलाड़ी, संदीप उर्फ बल्लङ निवासी मालियावास व 5-6 अन्य लड़के अपने हाथों में हथोड़े, डंडे व लोहे की रॉड लिए हुए मुकेश की तलाश कर रहे थे। मुकेश ट्रांसपोर्ट के आफिस में बैठा हुआ था। मुकेश बाहर आकर देखने लगा तो जितेन्द्र उर्फ हनुमान व उसके साथियों ने मुकेश को देखत ही उस पर हमला कर दिया। शोर सुनकर वहां काफी ट्रक चालक एकत्रित हो गए। जब वे ट्रक चालक छुडाने लगे तो आोपियों ने उनको डराकर दूर कर दिया। हमला करने के बाद आरोपी मौके से भाग गए।
मुकेश को तुरंत सरकारी अस्पताल मातनहेल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने मुकेश की गंभीर हालात को देखते हुए पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया। जहां उपचार के दौरान मुकेश ने दम तोड़ दिया। साहलावास थाना पुलिस ने शिकायत पर जितेंद्र उर्फ हनुमान, दीपक, शुभम, मनजीत उर्फ दूधिया, संदीप उर्फ बल्लड़, पवन उर्फ जोगेंद्र, सतन, नर सिंह उर्फ नरडू, युद्धवीर उर्फ लारा, रवि व 6-7 अन्य अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
हिन्दुस्थान समाचार/शील
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।