जींद : गतौली गांव में विवाहिता ने की आत्महत्या, दहेज हत्या का केस दर्ज
जींद, 21 मई (हि.स.)। जुलाना खंड के गतौली गांव में 23 वर्षीय महिला ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। मृतका के भाई की शिकायत के आधार पर पुलिस ने सुसराल पक्ष के चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
रोहतक जिले के सुनारिया कलां गांव निवासी मृतका के भाई दीपक ने मंगलवार को पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी 23 वर्षीय बहन सीमा की शादी लगभग चार साल पहले गतौली गांव के रिंकू के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही सुसरालीजन दहेज की मांग को लेकर उसकी बहन को प्रताडि़त करते थे। मंगलवार को उसकी बहन सीमा ने दहेज की मांग से तंग आ कर फांसी लगा ली। पुलिस ने शिकायत के आधार पर पति रिंकू, जेठ बंटी, देवर प्रदीप और ससुर सुल्तान के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गतौली चौकी इंचार्ज कृष्ण मोर ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि गतौली गांव में एक महिला ने दहेज की मांग को लेकर फांसी लगा ली है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतका के भाई की शिकायत के आधार पर सीमा के चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
हिन्दुस्थान समाचार/ विजेंद्र/सुनील
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।