कार की टक्कर से बाइकसवार दंपत्ति की मौत
झज्जर, 30 अक्टूबर (हि.स.)। जिला के झज्जर-कोसली रोड पर सोमवार को एक तेज गति कार की टक्कर से बाइकसवार दंपत्ति की मौत हो गई। पुलिस ने कार चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार गांव मुंडाहेड़ा निवासी गौरीशंकर (50 वर्ष) और उनकी पत्नी किरण बाइक से गांव से किसी आवश्यक घरेलू कार्य के लिए झज्जर आ रहे थे। गांव कासनी के निकट ड्रेन नंबर-8 के पुल के पास सामने से आ रही एक तेज गति कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। दुर्घटना में बाइक सवार दंपत्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की सहायता से दोनों को झज्जर अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन अस्पताल में उपचार के दौरान दोनों की मौत हो गई। झज्जर सदर थाना पुलिस ने नागरिक अस्पताल बहादुरगढ़ में पोस्टमार्टम कराने के बाद शवों को परिजनों को सौंप दिए। मृतक के पुत्र लोकेश की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपित कार चालक की तलाश आरंभ कर दी गई है।
हिन्दुस्थान समाचार/ शील/सुनील
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।