जींद : प्रेम विवाह करने वाले युवक ने रेलगाड़ी के आगे कूद की आत्महत्या
नोट : खबर में स्पष्ट नहीं है कि युवक ने आत्महत्या कब की और किस दिन रिपोर्ट दर्ज की गई।
जींद, 3 नवंबर (हि.स.)। सफीदों क्षेत्र के युवक द्वारा लव मैरिज करने पर उसके परिजनों द्वारा ताने दिए जाने से आहत होकर रेलगाड़ी के आगे कूद कर आत्महत्या कर ली। सफीदों पुलिस ने इस मामले में मृतक की पत्नी की शिकायत पर मृतक युवक के माता-पिता, बहन, बहनोई समेत 12 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
गांव सिंहपुरा निवासी ज्योति ने रेलवे पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसने नरेंद्र के साथ लव मैरिज की थी। शादी के बाद दोनों सफीदों में आकर रहने लगे थे। शादी के बाद से ही उसकी सास रेखा और ससुर रमेश उसके साथ अभद्र व्यवहार करते थे। सुसराल पक्ष के लोग उनकी लव मैरिज से खुश नहीं थे। उसकी ननंद के साथ ननदोई विक्रम, राजेश, डिंपल भी उन्हीं का साथ देते थे। उसने पुलिस में उनकी शिकायत की थी, जिस पर आरोपितों ने नरेंद्र को जान से मारने की धमकी देते हुए शिकायत वापस उठवा दी थी। गत 20 अक्टूबर को सुसरालीजनों ने उसके पति नरेंद्र के साथ तानाकशी की और 20 हजार रुपये की डिमांड की। इसे लेकर उनके साथ मारपीट की गई।
24 अक्टूबर को सुबह साढ़े आठ बजे वह रोहतक चली गई और उसका पति नरेंद्र उसे बस में बैठा कर आ गया। पीछे से फिर से सुसरालीजनों ने उसके पति नरेंद्र के साथ गाली-गलौज कर मानसिक परेशान किया। इससे आहत होकर उसके पति ने रेलगाड़ी के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। रेलवे पुलिस ने ज्योति की शिकायत पर गांव सिंहपुरा निवासी रमेश, रमेश की पत्नी रेखा, नरेश, नरेश की पत्नी कविता, राजेश की पत्नी निशा, डिंपल की पत्नी मनीषा, विक्रम की पत्नी पायल, विक्रम, राजेश, डिंपल, दीप, दीप की पत्नी सिन्हा के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।
हिन्दुस्थान समाचार/ विजेंद्र/सुनील/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।