जींद : पशु व्यापारी ने जहर पदार्थ निगल की आत्महत्या
जींद, 7 मार्च (हि.स.)। गांव सुरबूरा के पशु व्यापारी ने संदिग्ध परिस्थितियों के चलते जहरीला पदार्थ निगल आत्महत्या कर ली। मृतक ने एक सुसाइड नोट भी छोडा है जिसमें 11 लोगों का मौत के लिए जिम्मेवार ठहराया गया है। उचाना थाना पुलिस ने गुरुवार को सुसाइड नोट को आधार मान मृतक के बेटे की शिकायत पर 11 लोगों के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज कर लिया है।
गांव सुरबूरा निवासी पशु व्यापारी फूलकुमार ने गत पांच मार्च को देर शाम को अपने घर मे जहरीला पदार्थ निगल लिया। हालात खराब होने पर परिजन उसे हिसार के निजी अस्पताल ले गए। जहां पर गत दिवस उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक द्वारा सुसाइड नोट छोडा गया है। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव तथा सुसाइड नोट को कब्जे में ले लिया। सुसाइड नोट में लिखा गया था कि वह इलाके से भैंस खरीद कर आगे बेच देता था। गांव दनौदा कलां निवासी मनोज खरीदी गई भंैसों को भोपाल लेकर जाता था। भोपाल निवासी मुन्ना की तरफ 68 लाख, यूनिस की तरफ 22 लाख, भोलू व पपौला की तरफ 13 लाख, पप्पु तेली 11 लाख, काला डाक्टर 10 लाख 40 हजार, भोला की तरफ सात लाख, कासिम की तरफ 9.23 लाख, संतोष खजुरिया की तरफ 8.70 लाख रुपये की राशि पिछले एक साल से बकाया थी। जिनसे उसने भैंस खरीदी थी। वे रुपयों के लिए दबाव बना रहे थे। जिन पशु व्यापारियों को भंैस बेची थी वे रुपये नही दे रहे थे। जिसके चलते वह आत्महत्या कर रहा है। उसकी मौत के लिए 11 लोग जिम्मेवार हंै। मृतक के बेटे विकास ने पुलिस को बताया कि भोपाल के पशु व्यापारियों की तरफ लगभग डेढ़ करोड से ज्यादा की राशि बकाया है। लोग दबाव बना रहे थे।
उन्होंने अपनी जमीन बेच कर कुछ लोगों की राशि भी चुकाई। राशि अटकने के चलते उसके पिता ने परेशान होकर आत्महत्या की है। उचाना थाना के जांच अधिकारी राजेंद्र ने बताया कि पुलिस ने मृतक द्वारा छोड़े गए सुसाइड नोट को आधार मान मृतक के बेटे की शिकायत पर गांव दनौदा निवासी राजा, भोपाल निवासी मुन्ना, पप्पु तेली, मनोज, पपौला, यूनिस, काला डाक्टर भोला, कासिम, संतोष, के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
हिन्दुस्थान समाचार/ विजेंद्र/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।