फतेहाबाद: दो जेई को सस्पेंड करने के विरोध में सरपंचों ने दिया आंदोलन को समर्थन

फतेहाबाद: दो जेई को सस्पेंड करने के विरोध में सरपंचों ने दिया आंदोलन को समर्थन
WhatsApp Channel Join Now
फतेहाबाद: दो जेई को सस्पेंड करने के विरोध में सरपंचों ने दिया आंदोलन को समर्थन


कनिष्ठ अभियंताओं को बहाल नहीं किया तो काम रोको हड़ताल का कदम उठाएंगे कर्मचारी

फतेहाबाद, 1 दिसम्बर (हि.स.)। भूना में बिजली निगम के दो कनिष्ठ अभियंताओं के सस्पेंड मामले को लेकर शुक्रवार को अनिश्चितकालीन धरने में कर्मचारियों ने शासन-प्रशासन के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया। आज के प्रदर्शन की अध्यक्षता सब डिवीजन प्रधान प्रेम कुमार ने की और संचालन पुरुषोत्तम शर्मा ने किया।

कर्मचारी यूनियन को सरपंच एसोसिएशन ब्लॉक भूना के 29 सरपंचों व प्रतिनिधियों ने धरने पर पहुंचकर समर्थन दिया। भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ जांच करके तत्काल कार्रवाई करने और निर्दोष ईमानदार कनिष्ठ अभियंता को बहाल करने की मांग की गई। सरपंच एसोसिएशन ब्लॉक प्रधान मांगेराम गोदारा ने पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली, विधायक दुड़ाराम से इस मामले में हस्तक्षेप करके बेकसूर कनिष्ठ अभियंताओं को इंसाफ देने की मांग रखी।

गांव चौबारा के सरपंच जोगिंदर सिंह ने जेई सूरजमल व साहब राम की बिजली उपभोक्ताओं व आम लोगों के प्रति व्यवहार की जमकर सराहना की और उपमंडल अधिकारी की निंदा की। उन्होंने कहा कि अगर दोनों ही कनिष्ठ अभियंताओं को तत्काल प्रभाव से निलंबित आदेश रद्द नहीं किया गया तो कर्मचारियों के आंदोलन में पूरे इलाका के लोग शामिल होंगे। पंचायत समिति के सदस्य हंसराज धौलू व रिटायर्ड कर्मचारी संघ के ब्लॉक सचिव कृष्ण मेहरा ने बिजली निगम की कर्मचारी यूनियन को धरने पर अपना समर्थन दिया। कर्मचारी नेता सत्यवान वर्मा व पुरुषोत्तम शर्मा ने प्रशासन को खुली चेतावनी दी है कि जब तक निलंबित दोनों जेई को बहाल नहीं किया जाता तब तक कर्मचारी अपना धरना जारी रखेंगे।

उन्होंने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो काम रोको हड़ताल का भी निर्णय लिया जा सकता है, इसके लिए उप मंडल अधिकारी स्वयं जिम्मेवार होंगे। इस मौके पर जांडलीखुर्द के सरपंच बलवंत सिंह पूनिया, घोटडू के सरपंच गुलाब शर्मा, दिगोह के सरपंच हरसिमरन सिंह, कानीखेड़ी सरपंच सुमन देवी, जांडली कला सरपंच शीला भैरों, नाढोड़ी सरपंच नरेंद्र कुमार, टिब्बी सरपंच प्रतिनिधि सुशील सहारण, धौलू सरपंच कविता देवी, रहनखेड़ी सरपंच प्रतिनिधि प्रकट सिंह, गोरखपुर सरपंच मनदीप योगी, बैजलपुर सरपंच हेमंत बैजलपुरिया, नहला सरपंच कृष्ण कुमार, दहमान सरपंच प्रतिनिधि मदन लाल यादव, बोस्ती सरपंच सुखविंदर सिंह कंबोज सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने निलंबित दोनों ही कनिष्ठ अभियंताओं के समर्थन में आकर धरने में शामिल हुए।

हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story