फतेहाबाद: कबड्डी खिलाड़ी के सुसाइड मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एसपी से मिले परिजन
फतेहाबाद, 8 दिसम्बर (हि.स.)। जिले के गांव तामसपुर निवासी एक कबड्डी खिलाड़ी द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने के मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से परिजनों में काफी रोष है। शुक्रवार को इस मामले में मृतक के परिजन व ग्रामीण एसपी से मिलने फतेहाबाद पहुंचे। ज्ञापन सौंपकर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। लोगों का कहना है कि आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं और उन्हें धमकाया जा रहा है। इसके बावजूद पुलिस इन्हें गिरफ्तार नहीं कर रही है।
बता दें कि इस बारे में पुलिस को दी शिकायत में गांव तामसपुरा निवासी जसप्रीत सिंह ने कहा है कि उसका 30 वर्षीय भाई हरप्रीत सिंह उर्फ कम्मी 16 सितम्बर को हिसार जिले के गांव मिर्चपुर में कबड्डी टूर्नामेंट खेलने की बात कहकर घर से गया था। कबड्डी टूर्नामेंट खेलने के बाद वह हिसार में कैम्प चौक स्थित एक पीजी में ठहरा था। 18 सितम्बर को सुबह उसके पास पीजी के मालिक हरदीप सिंह का फोन आया कि हरप्रीत सिंह उर्फ कम्मी तलवंडा साबो, पंजाब की एक युवती लवप्रीत कौर के मामले में नवीन निवासी पाबड़ा, हिसार के साथ झगड़ा हो गया है। सूचना मिलते ही जसप्रीत सिंह परिजनों के साथ हिसार के जिंदल अस्पताल में पहुंचे। वहां नवीन ने उसे बताया कि लवप्रीत उसके दफ्तर में काम करती है और उसको लेकर उसका हरप्रीत के साथ झगड़ा हो गया है। जब उन्होंने हरप्रीत से बात की तो उसने बताया कि नवीन व लवप्रीत दोनों मिलकर उसे परेशान करते हैं और उसे मरने के लिए मजबूर कर रहे हैं। रात को उसके चचेरे भाई जपलीन ने उसे बताया कि हरप्रीत ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट डालकर नवीन व लवप्रीत से परेशान होकर आत्महत्या करने की बात कह रहा है। इस पर उन्होंने हरप्रीत की तलाश शुरू कर दी।
इस दौरान उन्होंने पाया कि हरप्रीत ने खेत में पेड़ से फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है। इस मामले में पुलिस ने 19 सितम्बर को नवीन व लवप्रीत कौर के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने के आरोप में केस दर्ज किया था। जसप्रीत ने एसपी को शिकायत देकर दोनों आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग की है।
हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/सुमन/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।