झज्जर: पिता ने बेटी को लोहे की बेल से बांधकर की पिटाई
-बहादुरगढ़ शहर के जटवाड़ा मोहल्ला का मामला
झज्जर, 2 मई (हि.स.)। बहादुरगढ़ शहर के एक मोहल्ले की रहने वाली एक बेटी ने अपने पिता पर मारपीट करने के साथ-साथ लोहे की बेल से बांधने के गंभीर आरोप लगाए हैं। पुलिस को इस मामले की सूचना मिली तो मौके पर पहुंची और युवती को छुड़वाया गया। पुलिस ने गुरुवार को युवती की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामला शहर के जटवाड़ा मोहल्ला का है।
जटवाड़ा मोहल्ला की रहने वाली एक युवती ने पिता पर कई तरह के गंभीर आरोप लगाए हैं। युवती ने पुलिस को बताया है कि उसे उसके पिता द्वारा एक सप्ताह से लोहे की बेल से बांध कर रखा गया था। साथ ही मारपीट भी की गई। कील वाले डंडे से पीटा गया। मारपीट के निशान शरीर पर है। युवती का कहना है कि उसे परिजनों द्वारा पागल कहा गया। साथ ही ब्लेड से काटने की धमकी दी गई। इसकी सूचना पुलिस को मिली तो थाना शहर पुलिस मौके पर पहुंची और युवती से बातचीत की। अधिकारियों का कहना है कि जब पुलिस पहुंची तो युवती लोहे की बेल द्वारा बंधक अवस्था में पाई गई। पुलिस ने फिलहाल केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बहादुरगढ़ शहर थाना प्रभारी निरीक्षक हरीश कुमार ने बताया कि जटवाड़ा मोहल्ला में एक युवती को लोहे की बेल से बांधने और मारपीट की सूचना मिली थी। पुलिस मौके पर पहुंची। उसे छुड़वाया गया। शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
हिन्दुस्थान समाचार/शील/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।