जींद : क्रेडिट कार्ड का दुरूपयोग कर ठगने पर मामला दर्ज

जींद : क्रेडिट कार्ड का दुरूपयोग कर ठगने पर मामला दर्ज
WhatsApp Channel Join Now
जींद : क्रेडिट कार्ड का दुरूपयोग कर ठगने पर मामला दर्ज


जींद, 31 मार्च (हि.स.)। साइबर थाना पुलिस ने क्रेडिट कार्ड कर दुरूपयोग कर लगभग 54 हजार रुपयेे का चूना लगाने पर पर दो लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस ने इस मामले में एक आरोपित को गिरफ्तार भी किया है।

पुलिस आरोपित से पूछताछ कर रही है।सैक्टर 11 निवासी विरेंद्र ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह रोहतक रोड पर सीएससी चलाता है। उसने हांसी निवासी सुमित को क्रेडिट कार्ड देकर मोबाइल फोन का आर्डर देने के लिए कहा था। सुमित ने उससे पूछे बैगर उसके क्रेडिट कार्ड से रूपनगर निवासी कुणाल का मोबाइल ऑर्डर लगा दिया। जिसके चलते उसके खाते से 53 हजार 830 रुपये कट गए।

जब उसने कुणाल से पूछा तो उसने ऑर्डर रद्द होने की बात कही। अब वह ना तो उसके रुपये दे रहा है और न ही मोबाइल फोन। साइबर थाना पुलिस ने विरेंद्र की शिकायत पर सुमित तथा कुणाल के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर आरोपित कुणाल को गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपित से पूछताछ कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/ विजेंद्र

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story