जींद : बीएड कालेज के नाम पर बने ट्रस्ट में करोड़ों की हेराफेरी
जींद, 3 नवंबर (हि.स.)। उच्चतर शिक्षा निदेशालय के निदेशक की शिकायत पर शहर थाना नरवाना पुलिस ने ट्रस्ट के नाम पर गांव काकडौद तथा सुरबूरा के बीच बीएड कालेज खोल 4.80 करोड़ रुपए की गड़बड़ी करने पर पांच लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।
उच्चतर शिक्षा निदेशालय पंचकूला के निदेशक राजीव रत्न ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि छोटूराम कालोनी निवासी दिलबाग, नरवाना निवासी संजय, ईश्वर सिगला, निसिंग निवासी सतीश, चंडीगढ़ निवासी शारदा, गांव दबलैन निवासी हरिदत्त शर्मा ने 2007 में सिद्धि विनायक ट्रस्ट बना कर गांव काकडौद तथा सुरबुरा मे सिद्धि विनायक बीएड कालेज खोला था।
उसी नाम से पेहवा में भी कालेज खोला गया था। संस्था के चेयरमैन हरिदत्त का 2017 निधन हो गया और उनकी पत्नी राजकली संस्था की चेयरमैन बन गई। कुछ समय के बाद उनके बेटे आनंद को चेयरमैन बना दिया गया। जबकि गांव काकडौद के कालेज को दिलबाग तथा उसके चार साथी चला रहे थे। परीक्षा तथा संस्था को लेकर आनंद का दिलबाग व उसके साथियों के साथ विवाद हो गया। जिसकी शिकायत हायर एजुकेशन निदेशालय को की गई थी। जिसकी जांच हायर एजुकेशन द्वारा गठित कमेटी ने की। जिसमें दिलबाग व उसके चार साथियों को दोषी पाया गया।
संस्था के चेयरमैन आनंद ने आरोप लगाया था कि आरोपितों ने संस्था के साथ वर्ष 2007 से 2023 तक चार करोड़ 80 लाख रुपये की गड़बड़ी की है। शहर थाना नरवाना के जांच अधिकारी राजकुमार ने बताया कि हायर एजुकेशन निदेशालय के अधीक्षक राजीव रत्न की शिकायत पर पुलिस ने दिलबाग, संजय, ईश्वर, सतीश तथा शारदा के खिलाफ धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
हिन्दुस्थान समाचार/ विजेंद्र
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।