जींद: पार्टनरों ने दिया धोखा तो खफा व्यक्ति ने जहर निगल की आत्महत्या

WhatsApp Channel Join Now
जींद: पार्टनरों ने दिया धोखा तो खफा व्यक्ति ने जहर निगल की आत्महत्या


जींद, 16 अगस्त (हि.स.)। पार्टनरशिप की राशि देने से मना करने से खफा एक व्यक्ति ने संदिग्ध परिस्थितियों में जहरीला पदार्थ खा कर आत्महत्या कर ली। मृतक द्वारा सुसाइड नोट छोड़ा गया है, जिसमें तीन पार्टनरों को जिम्मेवार ठहराया गया है। शहर थाना पुलिस ने मृतक के भाई की शिकायत पर उसके तीन पार्टनरों के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज कर लिया है।

गांव लोन निवासी संदीप ने शुक्रवार काे पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी मंदीप (37), गांव दुर्जनपुर हाल आबाद नरवाना निवासी विनय अत्री, मोहित अत्री तथा राजेश अत्री के साथ पार्टनरशिप में दिल्ली मुखर्जी नगर में लाइब्रेरी चलती थी। तीनों आरोपितों ने उसके भाई से बिना पूछे तथा बताए लाइब्रेरी को बेच दिया। जिसके बाद उसके भाई ने ऐतराज जताया और अपनी हिस्सेदारी के रुपये मांगे, लेकिन आरोपितों ने कोई संतोषजनक जबाव नहीं दिया। बाद में आरोपित ने गांव लोन आ कर उसके भाई को धमकी भी दी। जिसके बाद उसका भाई परेशान रहने लगा और उसने जहरीला पदार्थ खा कर आत्महत्या कर ली। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक की जेब से सुसाइड नोट बरामद किया, जिसमें तीनों आरोपितों को जिम्मेवार ठहराया गया है। शहर थाना की जांच अधिकारी गीता ने बताया कि पुलिस ने मृतक के भाई संदीप की शिकायत पर विनय, मोहित तथा राजेश के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज का जांच शुरू कर दी है।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा / सुमन भारद्वाज / SANJEEV SHARMA

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story