जींद: सरकारी नौकरी लगवाने का झांसा देकर हडपे 56 लाख रुपये

WhatsApp Channel Join Now
जींद: सरकारी नौकरी लगवाने का झांसा देकर हडपे 56 लाख रुपये


जींद, 9 अगस्त (हि.स.)। शहर थाना पुलिस ने अदालतों तथा रेलवे में नौकरी लगवाने का झांसा देकर सात युवकों ने 56 लाख रुपये हडपने पर दो लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

शुक्रवार को राम कालोनी निवासी कंवरभान ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वर्ष 2017 मे उसका मुलाकात हांसी रोड पर कबाड़ी की दुकान चलाने वाले भारतभूषण की दुकान पर पवन सालवन से करवाई। जो मुर्गा चौक गोवा में रहता है। उसने बताया कि पवन काफी लोगों को सरकारी नौकरी दिलवा चुका है। पवन ने भरोसा दिलाया कि बच्चे इक_े करो ओर उन्हें रोजगार दिलाओ। उसने हरियाणा में अदालतो में नौकरी लगवाने की बात कही और प्रत्येक बच्चे के आठ लाख रुपये की डिमांड की। जिस पर उसने अपने दो लड़कों, पड़ोसी नरेंद्र के दो लड़कों तथा तीन अन्य जानकारों को लगवाने की बात की।

आरोपित को 56 लाख रुपये दे दिए गए। काफी दिनों तक वह आश्वासन देता रहा। दबाव बनाने पर वह उन्हें हाई कोर्ट में चंडीगढ़ ले गया और कई लोगों से मिलवाया। फरवरी 2020 में आरोपित ने कहा कि हाईकार्ट सख्त हो चुका है। अब वह बच्चों विशाल की मार्फत रेलवे में लगवाएगा। विशाल ने राशि का अपने खाते में डलवा लिया। आरोपित ने उनके बच्चों को फर्जी ज्वायनिंग लैटर दे दिए और उनका मेडिकल भी दिल्ली में करवाया। बच्चों की चार दिन दिल्ली होटल में भी रखा। बाद में उन्हें पता चला की रेलवे के ज्वायनिंग लैटर फर्जी है। जब उसने राशि के लिए दबाव डाला तो आरोपित ने रुपये देने से मना कर दिया। शहर थाना के जांच अधिकारी नरेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस ने कंवरभान की शिकायत पर पवन, सालवन तथा विशाल के खिलाफ धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा / SANJEEV SHARMA

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story