जींद : दोस्त के एक्सीडेंट में घायल होने की बात कह 15 हजार रुपये ठगे
बुधवार का मामला
जींद, 25 अप्रैल (हि.स.)। व्हाट्सअप पर दोस्त का वॉलपेपर लगा और दोस्त के एक्सीडेंट होने की बात कह इलाज के लिए रुपयों की जरूरत बता युवती से 15 हजार रुपये ठग लिए। गुरुवार को शहर थाना पुलिस ने युवती की शिकायत पर तीन अज्ञात युवकों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
नरवाना निवासी दीक्षा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसके व्हाट्सअप पर मैसेज आया। जिसमें बताया गया कि उसके दोस्त का एक्सीडेंट हो गया है। इलाज के लिए रुपयों की जरूरत है। व्हाट्सअप वॉलपेपर पर फोटो उसके दोस्त का लगा हुआ था। जिस पर उसने तीन अलग-अलग खातों में कुल 15 हजार रुपये की राशि भेज दी। कुछ समय के बाद उसने अपने दोस्त से संपर्क साधा तो उसने बताया कि उसका नंबर हैक हो गया है। जब उसने अपने स्तर पर उन तीनों के अकाउंट को जांचा तो वे पंकज, शामदेव, विशाल पता नामालूम के थे। शहर थाना नरवाना के जांच अधिकारी मोहनपाल ने बताया कि बुधवार को पुलिस ने दीक्षा की शिकायत पर तीनों अज्ञात लोगो के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
हिन्दुस्थान समाचार/ विजेंद्र/सुमन/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।