जींद : स्कूल भवन निर्माण का झांसा दे हड़पे 60 लाख रुपये
जींद, 3 जनवरी (हि.स.)। शहर थाना नरवाना पुलिस ने नरवाना में स्कूल नवीनीकरण करने तथा निर्माण कार्य निर्धारित समय में पूरा करने का झांसा देकर 60 लाख रुपये हड़प लिए। इस आरोप में पुलिस ने एक महिला समेत तीन लोगों के खिलाफ बुधवार को धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मॉडल टाउन नरवाना निवासी दीवान बाल कृष्ण ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि कैनाल रोड देवी प्रसन्ना चेरिटेबल ट्रस्ट के तहत स्कूल का निर्माण कर रहा है। स्कूल के नवीनीकरण तथा इमारत निर्माण का जिम्मा अमित साहनी ने खुद लिया था। उसने आश्वासन दिया था कि वह कार्य को तय समय में पूरा कर देगा। जिसके लिए 60 लाख रुपये आरोपियों को दे दिए गए।
अब स्कूल का नया शैक्षणिक सत्र शुरू होने जा रहा है, लेकिन निर्माण कार्य पूरा नही हुआ है। दीवान बाल कृष्ण ने आरोप लगाया कि अमित साहनी ने कुछ लोगों के साथ मिल कर 60 लाख रुपये की राशि को हड़प लिया। शहर थाना नरवाना पुलिस ने दीवान बाल कृष्ण की शिकायत पर अमित साहनी, मोतीलाल तथा एक अन्य महिला के खिलाफ धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
हिन्दुस्थान समाचार/ विजेंद्र/सुमन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।